Move to Jagran APP

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों का किया गया इलाज

ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा टीम ने कुपोषित गर्भवती किशोरियों बच्चों वयस्कों की सेहत की जांच की। मरीजों को निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सकों ने बदले मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर व मुड़हुआ दक्षिणी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुजीत सिंह ने मेले का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Mar 2020 08:58 PM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 06:08 AM (IST)
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों का किया गया  इलाज
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों का किया गया इलाज

जासं, चकिया (चंदौली) : ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सा टीम ने कुपोषित, गर्भवती, किशोरियों, बच्चों, वयस्कों की सेहत की जांच की। मरीजों को निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सकों ने बदले मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर व मुड़हुआ दक्षिणी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुजीत सिंह ने मेले का शुभारंभ किया।

loksabha election banner

कहा, स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए लोगों का जागरूक रहना आवश्यक है। मौसम में बदलाव हुआ है। ऐसे में खानपान के प्रति सजग रहें। पानी उबाल कर ही उसका सेवन करें। दूर-दराज व आस-पास के दर्जनों गांवों के 133 मरीजों ने पंजीकरण कराया। डा. सुधीर मिश्रा, डा. विजय वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। डा. विनोद गुप्ता, डा. सत्यप्रकाश, डा. एके द्विवेदी, आनंद मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, श्रुति सिंह, चंद्रकला, रामजनम आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने योगदान किया। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार: स्थानीय व कटवामाफी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार के नेतृत्व में कुशल चिकित्सकों की टीम ने 178 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दस लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया। डा. रवि सिंह, डा.एके श्रीवास्तव, डा. गंगाराम, डा. रजनीश पटेल, इंद्रावती देवी, उर्मिला सिन्हा शामिल थीं। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार: सिंह रिसर्च सेंटर की ओर से पीथापुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 230 मरीजों की जांच, दवा और चश्मे का वितरण किया गया। नोनार, पौनी, पौरा  बहरवानी रायपुर, फुल्ली व दिवाकरपुर सहित आधा दर्जन गांवों के दो सौ से ज्यादा मरीजों की जांच व दवा वितरण किया गया। डा. आरके  सिंह, डा. नितेश उपाध्याय, कविता सिंह , अर्चना सिंह, करिश्मा यादव, अरविद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। बरहनी प्रतिनिधि के अनुसार : विकास खंड के दो अस्पतालों में एसीएमओ डा. एनपी चौधरी के नेतृत्व में अरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 224 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। मेले में संयुक्त चिकित्सालय ओयरचक में 9 पुरुष 42 महिला 8 बच्चे कुल 59 मरीजों का उपचार किया गया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पई में 165 मरीज देखे गए। डा. अंगद राम, सूर्य प्रकाश, डा. अर्चना पांडेय, ग्राम प्रधान देवेन्द्र राय आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.