तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
धानापुर(चंदौली) पुलिस ने सोमवार की सुबह कस्बा स्थित नरौली तिराहा के समीप से एक व्यक्ति को 315 बोर के तमंचे व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, धानापुर(चंदौली) : पुलिस ने सोमवार की सुबह कस्बा स्थित नरौली तिराहा के समीप से एक व्यक्ति को 315 बोर के तमंचे व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरो्िपत संगम सिंह दमनपूरा थाना धीना का निवासी है। वहीं दूसरी ओर वांछित आरोपित यशवंत यादव निवासी सैदपुरा भुजहुआ थाना अलीनगर को पुलिस ने नरौली चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक शिवाकांत पांडेय, मोहम्मद सलीम आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
Edited By Jagran