ठंड से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
बरहनी (चंदौली) ठंड व शीतलहर के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : ठंड व शीतलहर के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सर्दी, जुकाम ,बुखार, खुजली, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी दस्त के मरीज शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सकों ने इनका दवा इलाज किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ठंड में बाहर न निकलें। जरूरी हो तो टोपी पहनने के साथ ही कान,नाक मफलर से बांधकर ही निकलें। गर्म पानी व ताजा भोजन का सेवन करें।
Edited By Jagran