मकान गिरने का नहीं मिला मुआवजा

बलुआ थाना क्षेत्र टाण्डाकला गांव में दैवी आपदा में अतिबृष्टि से गिरे 17 लोगो के मकानों के मुआवजा आजतक नही मिला । जबकि लेखपाल सतीश चंद्र द्वारा रिपोर्ट भी लगाकर चली गयी थी । वहीं तहसीलदार द्वारा इसकी जांच भी हो चुकी है । बिगत तीन महीने पहले भारी बरसात में
Publish Date:Sun, 29 Dec 2019 09:34 PM (IST)Author: Jagran