Move to Jagran APP

मतदाता सूची में नाम बढ़वाने को 16,650 ने भरा फार्म

जनपद में शिक्षक व स्नातक निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए 16650 लोगों ने आवेदन किया है। स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को 13

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 11:58 PM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 11:58 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम बढ़वाने को 16,650 ने भरा फार्म
मतदाता सूची में नाम बढ़वाने को 16,650 ने भरा फार्म

जागरण संवाददाता, चंदौली : जनपद में शिक्षक व स्नातक निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए 16650 लोगों ने आवेदन किया है। स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को 13851 और शिक्षक निर्वाचन के लिए 2799 लोगों ने फार्म भरा है। पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

loksabha election banner

शिक्षक व स्नातक निर्वाचन को मतदाता बनने के लिए सकलडीहा में सर्वाधिक तो नक्सल प्रभावित नौगढ़ में सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातक निर्वाचन के लिए चहनियां में कुल 2071 आवेदन आए। इसमें 1577 पुरूष और 494 महिलाएं शामिल रहीं। सकलडीहा में 2097 आवेदन आए। इसमें 1441 पुरूष और 656 महिलाएं शामिल हैं। धानापुर में 1972 आवेदनों में 1329 पुरूष और 643 महिलाओं ने फार्म भरा है। बरहनी में 1711 में 1164 पुरूष व 547 महिलाएं हैं। सदर में 1564 आवेदनों में 1116 पुरूष व 448 महिलाएं हैं। नियामताबाद में 1131 में 806 पुरूष और 325 महिलाएं हैं। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र में 1051 में 607 पुरूष व 408 महिलाएं हैं। चकिया में 1051 में 753 पुरूष और 298 महिलाएं हैं। शहाबगंज में 929 में 678 पुरूष और 251 महिलाएं हैं। नौगढ़ में 310 आवेदनों में 242 पुरूष और 68 महिलाओं ने फार्म भरा है। जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए चहनियां में 419, सकलडीहा में 451, धानापुर में 429, बरहनी में 220, सदर में 297, नियामताबाद में 339, पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र में 192, चकिया में 249, शहाबगंज में 161, नौगढ़ में 42 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 16 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद सूची में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल ने बताया कि नामावली पुनरीक्षण के दौरान जिले में 16,650 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 20 नवंबर तक सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म भरा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.