Move to Jagran APP

कम राजस्व वसूली पर बिजली विभाग को खरी-खरी

सबहेड : मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को ईमानदारी

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Apr 2018 08:37 PM (IST)Updated: Sat, 07 Apr 2018 08:37 PM (IST)
कम राजस्व वसूली पर बिजली विभाग को खरी-खरी
कम राजस्व वसूली पर बिजली विभाग को खरी-खरी

सबहेड : मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत

loksabha election banner

समीक्षा बैठक

- अधिकारी फील्ड में जाएं, कार्यालय में बैठकर तैयार न करें डाटा

- जिस भूमि से अतिक्रमण हटे, उसे कंटीले तारों से घेरकर करें पौधरोपण जागरण संवाददाता, चंदौली : आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। राजस्व की कम वसूली वाले विभाग व शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में शिथिल रहने वाले अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा अधिकारियों का दायित्व गरीब परिवार, असहाय, बेरोजगार व्यक्ति को विभाग से संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करना है। अधिकारियों को मेहनत व लगन के साथ गांव-गांव जाकर अधिक काम करना होगा। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करना पड़ेगा, तभी यह जनपद पिछड़े जनपद से बाहर आएगा। सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया सभी स्कूलों के प्रबंधक की बैठक कर उन्हें मापदंड से अवगत कराएं। आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि भांग की दुकानों की क्रास चे¨कग करें। इसमें बिना लाइसेंस की देशी शराब, गांजा की बिक्री न हो। यदि मिले तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। जिला पूर्ति अधिकारी को घटतौली की शिकायत न आने पाए, पेट्रोल पंपों व राशन की दुकान की क्रास चे¨कग करें। लेखपाल व कानूनगो को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में जाकर भू-माफियाओं की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भू-माफियाओं के चंगुल से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुये कंटीले तारों से घेराबंदी करें और उसके सामने बोर्ड पर उपजिलाधिकारी व उच्च अधिकारी का नाम, मो.नं. अंकित करें। भूमि पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। एक्सईएन बिजली को कहा लाइन लास फीडर की रिपोर्ट से अवगत कराएं। सबसे अधिक विद्युत उपभोग करने वाले फीडर में मानक के अनुरूप विद्युत बिल की वसूली करने पर जमकर क्लास ली, कहा बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। अधिशासी अधिकारी नपा पं दीनदयाल उपाध्याय नगर में आन लाइन प्रमाण-पत्र जारी न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। 20 अप्रैल से जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र आन लाइन जारी करने के निर्देश दिए। वादों का करें निस्तारण

उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पांच वर्ष पुराने वादों को गुणवत्तापरक निस्तारित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आए प्रार्थना पत्रों का मौके पर जाकर निस्तारित करें। कहा वे क्रास चे¨कग करें और गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई कर दी जाएगी। लोकवाणी, सहज जन सेवा केन्द्र द्वारा जारी आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को समयावधि में निस्तारित किया जाय। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

टीकाकरण, प्रसव, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं आशा भुगतान की स्थिति जानने पर सीएमओ की क्लास ली। कहा लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जाएगी। 102 एवं 108 एंबुलेंस कितनी खराब हैं, चलने की हालत में हैं या नहीं उसकी जानकारी दें। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करें। वहीं गेहूं केंद्रों से सही ढंग से खरीद की जाए। इसमें हीलाहवाली न हो। जिलाधिकारी नवनीत ¨सह चहल ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाएं जनपद में संचालित हो रही है उसका क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभयकुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, न्यायिक विजय शंकर दूबे, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

मंडलायुक्त ने देर शाम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से दवा आदि के बारे में पूछताछ की। एक-एक वार्ड में जाकर व्यवस्था चेक की। चद्दरें उठाकर देखी, वार्डों में पंखे, कूलर सही कराने का निर्देश दिया। वहीं सीएमएस डा. आरबी पांडेय को कहा कि अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। मरीजों को परेशानी न होने पाए। इस दौरान डीएम, सीएमओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.