सीआरपीएफ के जवानों ने दिया सुरक्षा का संदेश
शहाबगंज (चंदौली) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया।

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने कहा कि भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल तत्पर है। चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों से शान्तिमय, निष्पक्ष चुनाव के लिए सामंजस्य व सहयोग स्थापित करने की अपील की। रवि रंजन, मनोज कुमार, रमाशंकर , केशव प्रसाद सहित पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
Edited By Jagran