Move to Jagran APP

गूंजे देशभक्ति के तराने, लोगों ने शहीदों को किया नमन

जिलेभर में बुधवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। कलक्ट्रेट में डीएम सीपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। शिक्षण संस्थाओं और अन्य कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:40 PM (IST)
गूंजे देशभक्ति के तराने, लोगों ने शहीदों को किया नमन

बुलंदशहर, जेएनएन। जिलेभर में बुधवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया।

loksabha election banner

कलक्ट्रेट में डीएम सीपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। पुलिस लाइन में परेड हुई। उसके बाद उत्कृष्ट सेवा पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अरनिया में चिकित्सा प्रभारी डा. अंजलि और भारत विकास परिषद सेवार्थ ने संयोजिका मेघा जालान के आवास पर ध्वजारोहण किया।

आइपी डिग्री कालेज द्वितीय परिसर में प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संयुक्त सचिव ललित कुमार सिघल, सदस्या अनुभा राय एवं प्राचार्य डा. टीएन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। गौरी शंकर कन्या डिग्री कालेज में प्रबंध समिति अध्यक्ष डा. वीरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल, सदस्य राकेश कंसल सहित प्राचार्य डा. अंशु बंसल ने ध्वज फरहाया।

अगौता के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहनगर, सिकंदराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनपेड़ा, अरनिया में बीआरसी एवं परिषदीय स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में भी हुए कार्यक्रम

संवाद सूत्र, ऊंचागांव : यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा. पीयूष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। थाना नरसेना में प्रभारी शैलेंद्र तोमर ने, बीआरसी कार्यालय पर गिरीश कुमार ने, प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में पूरनचंद शास्त्री ने, किसान सहकारी समिति पर सभापति गजेन्द्र सिंह ने, अमरगढ़ चौकी में इंचार्ज रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण किया।

संवाद सूत्र, अहमदगढ़ : ओलंपियन पब्लिक स्कूल मोरजपुर में कार्यक्रम हुआ।

आदर्श मीणा इंटर कॉलेज दलेल घड़ी में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य सुरेंद्रपाल शर्मा, केपी कांता ग्रामोदय इंटर कॉलेज मोरजपुर में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य वीरेश कुमार, आदर्श जनता इंटर कॉलेज सयालरी में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य चौधरी सबलसिंह, थाना अहमदगढ़ में ध्वजारोहण थाना प्रभारी नीरज कुमार ने किया। गांव अकरवास कनैनी में स्थित डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण जनकल्याण समिति के अध्यक्ष महिपाल मौर्य ने किया।

देश की आन-बान-शान की

रक्षा का लिया संकल्प

आजाद पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि परम डेरी के सीएमडी राजीव कुमार ने स्कूल के चेयरमैन वासिक आजाद और अध्यक्ष शारिक आजाद के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आजाद इंटरनेशनल स्कूल चित्सौन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जगदीश गिरी ने ध्वजारोहण किया। रैनेसा स्कूल में प्रशासकगण के साथ चेयरपर्सन ऊषा शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

राष्ट्र के उत्थान से ही व्यक्ति

का उत्थान संभव

हजरतपुर स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी की कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। यहां एनसीसी के लेफ्टिनेंट योगेश नागर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.