मरीजों की तलाश करेगा स्वास्थ्य विभाग
दानपुर में कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग आगामी 24 जनवरी से ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में होम सर्वे कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीमों का गठन हो गया है।

बुलंदशहर टीम जागरण। दानपुर में कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग आगामी 24 जनवरी से ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में होम सर्वे कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीमों का गठन हो गया है। इस सर्वे को पूरा कराने के लिए अस्पताल में 64 टीमें और 13 सुपरवाइजर बनाए गए हैं। ब्लाक के नोडल अधिकारी डा. नवल किशोर ने बताया कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। गांवों में तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। जबकि कुछ लोग दहशत की वजह से बीमार होने के बाद भी अस्पताल नहीं आ रहे हैं। उन्हें डर है कि वह जांच में संक्रमित न हो जाए। जबकि अस्पताल पर उन्हीं लोगों की जांच हो रही है, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखते हैं। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए विभाग ने ग्राम पंचायतों में होम सर्वे कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस सर्वे में टीम के सदस्य प्रत्येक घर का भ्रमण करेंगे। उनके द्वारा छोटे बच्चे, वैक्सीन की पहली दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या, साठ वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की सूचि के साथ ही संक्रमित मरीजों को उपचार दिया जाएगा। नोडल अधिकारी के मुताबिक ब्लाक में अभी 21 मरीज संक्रमित स्थिति में हैं। जबकि 44 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले सप्ताह एक मरीज की मौत हो गई थी। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। इसके लिए खान-पान का ध्यान रखें।
Edited By Jagran