जेएनएन, बुलंदशहर। करीब एक माह पूर्व अपहृत किशोरी की तलाश में स्वजन इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस न तो आरोपितों को पकड़ सकी है और न ही किशोरी को बरामद किया है। स्वजन ने किशोरी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बताया कि आठ फरवरी को उनकी 15 वर्षीय पुत्री घेर से अपने घर जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के तीन लोग अपने साथियों को लेकर पहुंचे थे और उनकी पुत्री को जबरन एक टेंपो में बैठाकर कहीं ले गए। जानकारी होने पर जब किशोरी के स्वजन आरोपितों के घर पहुंचे, तो ताला लगा हुआ था। स्वजन ने किशोरी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद स्वजन थाने पहुंचे और आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद से ही स्वजन आरोपितों पर कार्रवाई और किशोरी की बरामदगी को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अब उन्होंने किशोरी की हत्या की आशंका जताई। साथ ही एसएसपी से शिकायत करके आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। किशोरी को बहलाकर ले जाने का आरोप
कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को युवक बहलाकर ले गया। स्वजन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि 23 फरवरी की रात 17 साल की उसकी बहन सामान लेने के लिए मोहल्ले में ही दुकान पर गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। किशोरी की सहेलियों के घर जाकर देखा तो वहां भी वह नहीं मिली। इसके बाद अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन किशोरी का पता नहीं लगा। किशोरी के भई ने बताया कि अब उन्हें पता चला है कि, मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक भी उसी रोज गायब है, जो उसकी बहन को परेशान करता था। संभावना जताई है कि वही युवक उसकी बहन को बहलाकर ले गया है। इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है।
बुलंदशहर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!