Move to Jagran APP

चार ने नामांकन पत्र लिया वापस, अब चुनाव मैदान में 65 उम्मीदवार

जेएनएन बुलंदशहर विधान सभा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को नाम वापसी व उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन करने का संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 08:21 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:21 PM (IST)
चार ने नामांकन पत्र लिया वापस, अब चुनाव मैदान में 65 उम्मीदवार
चार ने नामांकन पत्र लिया वापस, अब चुनाव मैदान में 65 उम्मीदवार

जेएनएन, बुलंदशहर : विधान सभा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को नाम वापसी व उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन करने का संपन्न हुआ। जनपद की सात विधान सभा सीटों पर नामांकन करने वालों ने सिर्फ तीन सीट के चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। अब सातों विधान सभा पर 65 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। सदर तहसील में नामांकन केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत सदर सीट पर निर्दलीय सीमा व संजीव व डिबाई सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कुमारी पूनम तथा सिकंदराबाद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राकेश भाटी ने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया। जिले की सातों सीट में से तीन सीटों पर चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। जबकि अनूपशहर, स्याना, खुर्जा, शिकारपुर सीट से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं किया है। जिससे अब सातों सीटों पर 65 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई गई। अब सियासी मैदान में उम्मीदवार चुनावी रथ पर सवार होकर प्रचार -प्रसार की गति तेज कर देंगे। 10 फरवरी को जिले में मतदान कराया जाएगा।

loksabha election banner

..

इन्होंने वापस लिया नामांकन पत्र

नाम - दल - विधान सभा

संजीव तोमर - राजपा - बुलंदशहर

सीमा - निर्दलीय - बुलंदशहर

राकेश भाटी - निर्दलीय - सिकंदराबाद

कुमार पूनम - निर्दलीय - डिबाई

..

विधान सभावार उम्मीदवार

डिबाई विधानसभा

करनपाल सिंह- बसपा

चंद्रपाल सिंह- भाजपा

सुनीता शर्मा- इंडियन नेशनल कांग्रेस

हरीश लोधी- सपा

डा. मनोज कुमार शर्मा- आम आदमी पार्टी

मुकेश कुमार- निर्दलीय

राजपाल सिंह- निर्दलीय

-----------------------

शिकारपुर विधानसभा

अनिल कुमार -भाजपा

किरनपाल सिंह- रालोद

जियाउर्रहमान -इंडियन नेशनल कांग्रेस

मुहम्मद रफीक-बसपा

श्यौराज सिंह निर्मल- आप

रनवीर -बहुजन मुक्ति पार्टी

सोहनसिंह- असपा

अरशद अली- निर्दलीय

निशांत शर्मा- निर्दलीय

-------------------

अनूपशहर विधानसभा

गजेन्द्र सिंह- इंडियन नेशनल कांग्रेस

रामेश्वर- बसपा

केके शर्मा- एनसीपी

संजय कुमार शर्मा- भाजपा

अनीता- विकासशील इंसान पार्टी

रश्मि-शिवसेना

साकिर-आजाद समाज पार्टी

हरेन्द्र सिंह-आप

भूपेन्द्र सिंह-निर्दलीय

सतेन्द्र सिंह- निर्दलीय

हुकुम सिंह- निर्दलीय

-------------------

बुलंदशहर विधानसभा

प्रदीप कुमार चौधरी- भाजपा

मौ. मोबिन कल्लू कुरैशी- बसपा

मौहम्मद युनुस- रालोद

सुशील चौधरी- इंडियन नेशनल कांग्रेस

तारिक खान-ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट

मधु भाटी- पीस पार्टी

विकास शर्मा- आम आदमी पार्टी

गीता रानी शर्मा- निर्दलीय

मुकेश भारद्वाज- निर्दलीय

सतीश-निर्दलीय

सोनाली सिंह-निर्दलीय

----------------

सिकंदराबाद विधानसभा

मनवीर सिंह- बसपा

राहुल यादव-सपा

लक्ष्मीराज- भाजपा

सलीम अख्तर खां- इंडियन नेशनल कांग्रेस

अजय कुमार- लोकदल

अजय कुमार शर्मा-लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी

अमित सिंह तोमर- शिवसेना

दर्शन शर्मा-आम आदमी पार्टी

दिलशाद अहमद-एआइएमआइएम

राजू ठाकुर- राष्‌र्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य

बबलू-निर्दलीय

--- स्याना विधानसभा

सुनील कुमार-बसपा

दिलनवाज-रालोद

देवेन्द्र-भाजपा

कुमारी पूनम- इंडियन नेशनल कांग्रेस

ज्ञानेश कुमार चौहान- हिदुस्तान उत्थान पार्टी

सतवीर-आम आदमी पार्टी

संगीता-निर्दलीय

दिनेश - निर्दलीय

----------------------

खुर्जा विधानसभा

टुक्की- इंडियन नेशनल कांग्रेस

बंशी सिंह-सपा

मीनाक्षी सिंह-भाजपा

विनोद-बसपा

जयदेव -आप

अनमोल- निर्दलीय

अनिल कुमार-निर्दलीय

अंकित गौतम-निर्दलीय

..

इन्होंने कहा..

सदर तहसील में बने नामांकन केंद्रों पर गुरुवार को नाम वापसी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। नाम वापसी प्रक्रिया के तहत तीन विधान सभा सीटों पर चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।

- डा. प्रशांत कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.