Move to Jagran APP

छह भाइयों सहित जिले के 17 शराब माफिया चिह्नित

अटपटे क्षेत्रफल के लिहाज से जिला बुलंदशहर बदमाशों के लिए जितना मुफीद है उतना ही यह शराब माफियाओं के लिए भी सुरक्षित है। हाल ही में हुए शराब कांड ने यह बात साबित भी कर दी है कि नोएडा से कितनी आसानी से यहां अवैध शराब की तस्करी हो रही है। अब पुलिस व आबकारी दोनों ही विभाग लकीर पीट रहे हैं लेकिन यह कांड व्यवस्था की कार्यप्रणाली के लिए बदनुमा दाग बन गया है। शराब कांड के बाद मुख्यालय तक हल्ला मचा तो आबकारी विभाग ने आनन-फानन में टाप टेन नहीं बल्कि टाप 17 शराब माफियाओं की सूची तैयार कर मुख्यालय को भेज दी है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 11:19 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 11:19 AM (IST)
छह भाइयों सहित जिले के 17 शराब माफिया चिह्नित
छह भाइयों सहित जिले के 17 शराब माफिया चिह्नित

बुलदंशहर, मनोज मिश्रा। अटपटे क्षेत्रफल के लिहाज से जिला बुलंदशहर बदमाशों के लिए जितना मुफीद है, उतना ही यह शराब माफियाओं के लिए भी सुरक्षित है। हाल ही में हुए शराब कांड ने यह बात साबित भी कर दी है कि नोएडा से कितनी आसानी से यहां अवैध शराब की तस्करी हो रही है। अब पुलिस व आबकारी दोनों ही विभाग लकीर पीट रहे हैं लेकिन यह कांड व्यवस्था की कार्यप्रणाली के लिए बदनुमा दाग बन गया है। शराब कांड के बाद मुख्यालय तक हल्ला मचा तो आबकारी विभाग ने आनन-फानन में टाप टेन नहीं बल्कि टाप 17 शराब माफियाओं की सूची तैयार कर मुख्यालय को भेज दी है। इसमें गांव जीतगढ़ी शराब कांड के 25 हजार के इनामी दो भाई मिंकू व टिंकू के साथ चार अन्य सगे भी शामिल हैं।

loksabha election banner

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। प्रशासनिक मशीनरी ने भी अपने तरीके से कसरत शुरू कर दी है। इसी बीच थाना सिकंद्राबाद के गांव जीतगढ़ी में हुए शराब कांड ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। केमिकल से तैयार हुई शराब पीने से छह ग्रामीणों व दो बनाने वालों की मौत हो गई थी। शासन ने घटना की गंभीरता को समझते हुए जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी, उपायुक्त डा. सुरेश चंद पटेल तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी को मुख्यालय अटैच कर दिया था। शासन की सख्ती को देख आबकारी विभाग ने सोमवार को 17 शराब माफियाओं की सूची अपडेट कर मुख्यालय को भेज दी। इस सूची में शराब कांड के इनामी वांछित मिकू और टिकू के नाम के अलावा चार और सगे भाई भी शामिल हैं।

जनपद के शराब माफियाओं की सूची

-सरन पुत्र किशोरीलाल निवासी टांडा थाना कोतवाली देहात

-अजय पुत्र राजवीर सिंह निवासी सरायछवीला कोतवाली देहात

-विनय कुमार उर्फ टिकू पुत्र ज्वाला सिंह निवासी नगलिया आसिफपुर थाना खुर्जा नगर

-चंद्रभान उर्फ मिकू पुत्र ज्वाला सिंह निवासी नगलिया आसिफपुर थाना खुर्जा नगर

-हरेंद्र उर्फ नत्थू पुत्र रनवीर सिंह निवासी किशनपुर थाना जहांगीराबाद

-लीलू पुत्र रनवीर सिंह निवासी किशनपुर थाना जहांगीराबाद

-बाली शंकर पुत्र लेखराज सिंह निवासी भीमपुर थाना डिबाई

-जीतू पुत्र कैलाश उर्फ शंभू पंडित निवासी दानपुर थाना डिबाई

-अनिल पुत्र नेम सिंह निवासी गालमपुर थाना डिबाई

-राज कुमार पुत्र मवासी निवासी घसियावाड़ा थाना सिकंदराबाद

-सुंदर कुमार पुत्र मवासी निवासी घसियावाड़ा थाना सिकंद्राबाद

-टीटू पुत्र राजवीर सिंह निवासी सरायघासी थाना सिकंद्राबाद

-मोंटी पुत्र उदयभान निवासी सैदपुर थाना बीबीनगर

-गजेंद्र पुत्र धर्म निवासी मुरादगढ़ी जाडौल थाना खानपुर

-धर्मेंद्र पुत्र भूरा निवासी ममऊ थाना अहमदगढ़

-प्रदीप पुत्र ओमवीर निवासी शिवनगर ढूसरी थाना शिकारपुर

-पप्पू उर्फ रणवीर पुत्र ब्रह्मपाल निवासी हातिमपुर थाना शिकारपुर।

इनका कहना है..

नए सिरे से शराब माफियाओं की सूची को अपडेट किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी टीम लगा दी गई है। ताकि शराब के अवैध धंधे से जुड़े कुछ और नाम सामने आ सके। मुख्यालय को सूची भेज दी है, जल्द ही इनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अरुण कुमार शुक्ला, प्रभारी, जिला आबकारी अधिकारी।

------

मनोज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.