Move to Jagran APP

ग्राम पंचायत सदस्यों के 504 पदों पर मतदान आज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 146 ग्राम पंचायतों में रिक्त रह गए ग्राम पंचायत सदस्यों के 504 पदों पर शनिवार को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ब्लाक स्तर से शुक्रवार को पोलिग पार्टियां रवाना हो गई। जनपद के मोहम्मदपुर देवमल स्योहारा धामपुर जलीलपुर एवं नहटौर आदि ब्लाक परिसरों से स्टाफ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 11:01 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jun 2021 11:01 PM (IST)
ग्राम पंचायत सदस्यों के 504 पदों पर मतदान आज
ग्राम पंचायत सदस्यों के 504 पदों पर मतदान आज

जेएनएन, बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 146 ग्राम पंचायतों में रिक्त रह गए ग्राम पंचायत सदस्यों के 504 पदों पर शनिवार को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ब्लाक स्तर से शुक्रवार को पोलिग पार्टियां रवाना हो गई। जनपद के मोहम्मदपुर देवमल, स्योहारा, धामपुर, जलीलपुर एवं नहटौर आदि ब्लाक परिसरों से स्टाफ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

loksabha election banner

पंचायत विभाग के अनुसार जनपद में ग्राम पंचायत सदस्यों के 6604 पद रिक्त रह गए थे। इनमें से 5938 सीट पर दूसरा प्रत्याशी चुनावी मैदान में न आने के कारण एक ही प्रत्याशी होने पर उन्हें ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिया गया। जिले की 146 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 504 पदों पर चुनाव होना है। प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथों पर चुनाव कराने को सारी व्यवस्था कर ली गई हैं।

धामपुर तहसील के ब्लाक धामपुर व नहटौर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को धामपुर और नहटौर ब्लाक परिसरों से पोलिग पार्टियां रवाना हुईं। धामपुर के एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह ने बताया की ब्लाक धामपुर की आठ ग्राम पंचायतों के 33 वार्डो में मतदान होना है। इसमें बक्सरपुर, हाफिजाबाद शर्की, नवादा सैदपुर, नगला गन्ना, इब्राहिमपुर नारायण, धामपुर हुसैनपुर, मौजमपुर जैतरा और टपरोला शामिल हैं। इनमें मतदान के लिए शुक्रवार को 12 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सभी ग्राम पंचायतों में अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दूसरी ओर नहटौर विकासखंड में 26 ग्राम पंचायतों के 91 वार्डो के लिए मतदान होना है। इसके लिए शुक्रवार को 104 पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुई। सुबह से ही पोलिग पार्टियां ब्लाक परिसर में मौजूद रहीं। जो मतदान सामग्री को लेकर अपने अपने केंद्र के लिए रवाना हुई। निर्वाचन अधिकारी बीके गर्ग ने बताया उपचुनाव के लिए 91 वार्ड में चुनाव होगा। 14 जून को मतगणना ब्लाक कार्यालय पर होगी। इस मतदान के लिए कुल 250 अधिकारी व पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। हरबंशपुर में चार के बीच टक्कर

कोतवाली देहात क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लाक कोतवाली की हरबंशपुर धारम सीट से चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मपाल की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को ब्लाक के डवाकरा हाल से तीन पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। उधर, ब्लाक के आठ ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों पर कोई भी आवेदन नहीं दाखिल होने के कारण वह अभी भी रिक्त रह गई है।

------------

पंचायत सदस्य चुनाव का विवरण:

ब्लाक --- निर्वाचन

स्योहारा -- 49

किरतपुर -- 30

नूरपुर ---- 29

धामपुर --- 58

जलीलपुर -- 56

अफजलगढ़ --21

हल्दौर -----52

मो.पुर देवमल-- 42

नजीबाबाद ----45

नहटौर ----- 122

कोतवाली ---- 0

(नोट: आंकड़े पंचायत राज विभाग से लिए हुए हैं)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.