Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा

क्षेत्र में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कर्मचारियों को संविधान और मतदान की शपथ दिलाई। एसडीएम और तहसीलदार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बचों को पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 11:51 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 11:51 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा

बिजनौर, टीम जागरण। नजीबाबाद क्षेत्र में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कर्मचारियों को संविधान और मतदान की शपथ दिलाई। एसडीएम और तहसीलदार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

loksabha election banner

मुंसिफ न्यायालय पर सिविल जज जूनियर डिविजन अखिल निझावन, अपर सिविल जज इंदु रानी, आकाशवाणी केंद्र पर एएसडी अमर सिंह ने कार्यक्रम प्रमुख शोभित शर्मा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। किसान सहकारी चीनी मिल पर प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह, एमडीएस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी प्रबंध कमेटी सदस्य शिवकुमार माहेश्वरी, एमडीकेवी इंटर कालेज में प्रधानाचार्या शोभा वर्मा, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबंधन विनय कौशिक, साहू छजमलदास रामरक्षपाल सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक विष्णुचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सेंट मेरीज स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, वालिया ग्लोबल एकेडमी, पीएनएस अरिहंत पब्लिक एकेडमी, मूलचंद एकेडमी, बालसदन मांटेसरी स्कूल सहित क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। चौक बाजार में पालिका के पूर्व सभासद पंकज अग्रवाल, गायत्री शक्तिपीठ पर अध्यक्ष कमल शर्मा, गांव कामगारपुर में अंबेडकर युवक कल्याण संस्था के रोहिताश सिंह ने ध्वजारोहण किया। वहीं, किरतपुर, नांगल, मंडवली, चंदक, रायपुर सादात और बढ़ापुर क्षेत्र में भी ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस पर किया सेनानियों को नमन

धामपुर : क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम हुए। धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया, साथ ही ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

धामपुर डिग्री कालेज में एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। धामपुर लॉ कालेज एवं होली एंजल एकेडमी कालेज के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान, मैनेजर राजीव चौहान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। प्राचार्य डा. राजकुमार, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. एसके सिंह, डा. राजेश चौहान, डा. सुरेंद्र सिंह, गिरवर सिंह, शिवम चौहान, जैनेंद्र कुमार, असद खान आदि उपस्थित रहे। वहीं जेके माडर्न एकेडमी में प्रबंधक जितेंद्र चौहान ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधिका कनक चौहान ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। प्रधानाचार्य कृपाल सिंह व स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा राधा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक रवि कुमार ने विचार रखे। शिखर शिशु सदन में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक नरेंद्र कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, वीके राणा, वैष्णवी, सुरभि, अंशिका आदि मौजूद रहे।

स्योहारा : सीएचसी पर प्रभारी डा. विशाल दिवाकर, अवध शुगर मिल में अध्याशी अध्यक्ष सुखवीर सिंह, एमक्यू इंटर कालेज में प्रबंधक मौलाना वकील अहमद, प्रधानाचार्य मंसूर इश्तर सिद्दीकी, आरएसपी इंटर कालेज में प्रबंधक कुंवर राणाप्रताप, प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने ध्वजारोहण किया। एमक्यू बालिका इंटर कालेज में मैनेजर जकीउर्रहमान, शबाना परवीन, लक्ष्य कालेज में संस्थापक राजपाल सिंह चौहान, डायरेक्टर अमित चौहान, प्रबंधक अनुराग चौहान, स्योहारा डिग्री कालेज में प्रबंधक नैय्यर चौधरी, लोकमणि डिग्री कालेज में हेमराज चौहान, प्राचार्य डा. एके मिश्रा ने ध्वजा रोहण किया। पालिका में पालिकाध्यक्ष अख्तर जलील, ईओ एपी पांडे, ब्लाक में प्रमुख उज्जवल चौहान आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.