Move to Jagran APP

हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया। समस्त सरकारी गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंट मेरीज स्कूल बिजनौर में प्रबंधक डा. फादर शाजू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 11:41 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 11:41 PM (IST)
हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी, बिजनौर। गणतंत्र दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया। समस्त सरकारी, गैरसरकारी, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंट मेरीज स्कूल बिजनौर में प्रबंधक डा. फादर शाजू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने छात्रों संग मिलकर राष्ट्रगान गाया और मिलकर देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए शपथ ली।

loksabha election banner

कृष्णा कालेज बिजनौर में प्रबंधक मनोज कुमार एवं लॉ कालेज प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। विनायक कॉलेज में प्रबंध निदेशक राकेश मलिक ने ध्वजारोहण किया। बिजनौर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। सांई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तथा ब्लॉक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह चौधरी, बीडीओ विरेंद्र सिंह यादव, पालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष अमर सिंह उर्फ पम्मी ने ध्वजारोहण किया।

चांदपुर : आधारशिला द स्कूल में प्रबंधक विवेक कर्णवाल, एकता कर्णवाल, सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट गुरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। हेजलमून स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। गुलाब सिंह महाविद्यालय में प्रबंधक कुंवर धीरेंद्र प्रताप ने ध्वजारोहण किया। लेफ्टिनेंट डा. अशोक कुमार के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट किया। भगवंत पब्लिक स्कूल व शकुंतला महाविद्यालय में एचजी पाठक ने छात्रों को देश भक्ति की भावना जागृत रखने के लिए प्रेरित किया। हिमालय एकेमडमी, शकुंतला कन्या इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर फीना, किसान इंटर कालेज केलनपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगीना नगरपालिका परिषद में चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पुत्र ने पालिका अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया। गोयल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राजकमल गोयल व प्रधानाचार्य उपकार गोयल, सेंट मैरिज स्कूल नगीना में प्रिसिपल फादर बीनो व मैनेजर फादर जराल्ड, एमएम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, दयानंद वैदिक कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या बीना रानी शर्मा, एलआरएस इंटरनेशनल अकादमी रायपुर सादात व एलआरएस अकादमी नगीना में ध्वजारोहण किया।

कोतवाली देहात : किसान सहकारी समिति बेगमपुर पर चेयरमैन हेमन्त कुमार, किसान सहकारी समिति महेश्वरी जट पर चेयरमैन सुरेश भगत, किसान सहकारी समिति कोतवाली और बरूकी पर चेयरमैन मदन सिंह और राहुल कुमार, थाने में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र जोशी, पीएचसी मे प्रभारी निरीक्षक डाक्टर प्रमोद कुमार, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख तृप्ति राजपूत, दयानंद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अंजुल सिंह, अध्यक्ष अमन सिंह, केएस चिल्ड्रन एकेडमी में प्रबंधक कपिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य इन्द्रपाल सिंह, मिलेनियम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अजय कुमार, ओम पब्लिक स्कूल महेश्वरी जट में प्रधानाचार्य डा. सरजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया।

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.