Move to Jagran APP

संविधान को पढ़ें, विकास की ओर बढ़ें

जेएनएन बिजनौर संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को बिजनौर शहर में मौन जागरुकता मार्च निक

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 07:24 PM (IST)
संविधान को पढ़ें, विकास की ओर बढ़ें
संविधान को पढ़ें, विकास की ओर बढ़ें

जेएनएन, बिजनौर : संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को बिजनौर शहर में मौन जागरुकता मार्च निकाला गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने संविधान में निहित नागरिकों के अधिकारों और कोरोना से फैल रही महामारी के प्रति जागरूक किया। वहीं सरकारी कार्यालयों में शपथ दिलाई गई।

loksabha election banner

डीएम रमाकांत पांडेय ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में डा. भीमराव आंबेडकर की वर्षगांठ के मौके पर सामूहिक रूप से संविधान की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ना और उसकी विचारधारा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। डीएम ने सामूहिक शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व अवधेश कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़, एडीएम न्यायिक डा. नितिन मदान समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सीडीओ केपी सिंह ने संविधान दिवस पर विकास भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सीवीओ डा. भूपेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी के अलावा विकास भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

समाजसेवी रीता भुइयार के नेतृत्व में गुरुवार सुबह करीब दस बजे महिलाएं और बच्चे सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप के निकट एकत्र हुए। यहां से जागरूकता मार्च निकाला गया. मार्च डाकघर और रोडवेज होते हुए विकास भवन पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जागरूकता मार्च में आजाद सिंह, प्रतीक्षा, जीविका, रुद्राक्ष, विपिन कुमार, अरनव, उषा भूइयार, देशराज भुइयार, दिव्यांशी, दीपांकर, रेणु आदि ने भाग लिया। केएस चिल्ड्रंस एकेडमी में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य इंद्र पाल सिंह ने छात्र छात्राओं को सामूहिक शपथ दिलाई।

कृष्णा कालेज ऑफ लॉ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के तत्वाधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राधिकरण के सचिव आमिर सुहैल, प्रबन्ध समिति के सदस्य संजीव कुमार एवं प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां, कॉलेज संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार उपस्थित रहे। वहीं विवेक कॉलेज ऑफ लॉ में गोष्ठी हुई। इसके अलावा कॉलेज में वर्चुअल निशुल्क विधिक परामर्श केन्द्र की स्थापना की गई। परामर्श केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि एवं डीजीसी वरुण कुमार एडवोकेट किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. राजीव चौधरी, रुचि सिंह, इशिता चौधरी डा. पुष्पा जोशी, डा. अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे। आरबीडी महिला महाविद्यालय की राजनीति विभाग की ओर आयोजित विचार गोष्ठी में संविधान में निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डा. आबिदा, डा. मृदुल, विदुषी आदि मौजूद रहे। पावर-कोल्हू व्यवसाय पर छाए संकट के बादल

जेएनएन, बिजनौर। ग्रामीण क्षेत्र में बहुत संख्या में पावर कोल्हू संचालित हैं। सैकड़ों परिवार इस व्यवसाय से जुड़े हैं। इस बार प्रारंभ से ही पावर कोल्हू का व्यवसाय मंदी की मार झेल रहा है। अब बदले मौसम के मिजाज ने संचालकों की चिता बढ़ा दी है। इससे आर्थिक संकट की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

नांगलसोती के ग्राम खानपुर, जीतपुर, शहजादपुर, हरचंदपुर, ढोलापुरी, सराय आलम, मायापुरी, कामराजपुर, चंदोक में कई पावर कोल्हू संचालित किए जाते हैं। इस बार समय से पूर्व पावर कोल्हू संचालित किए गए थे। कोल्हू संचालकों ने बताया कि कम रिकवरी होने के चलते पावर कोल्हू पूर्व से ही मंदी के दौर से गुजर रहा है। वहीं मंडी में भी कम दाम पर ही पावर कोल्हू में निर्मित गुड़ बिक रहा है, जबकि गुड़ बनाने में अधिक खर्च आ रहा है। इससे कोल्हू चालकों की चिता बढ़ गई है। अब बारिश हुई तो कई दिन तक पावर कोल्हू बंद हो जाएंगे। संचालक मंदी व आर्थिक नुकसान झेलने को मजबूर होंगे।

बता दें कि अधिकांश पावर कोल्हू ठेके पर लेकर चलाए जाते हैं। जितने दिन पावर कोल्हू बंद रहते हैं, किराया चढ़ता रहता है और श्रमिक भी महंगे दामों पर उपलब्ध होते हैं। कोल्हू संचालकों ने बताया कि बारिश पड़ने पर झोंक, खोई भीग जाती है। जिससे कोल्हू चलाने में बहुत परेशानी होती है। कई दिन से मौसम खराब है और किसी भी वक्त बारिश हो सकती है। अगर बारिश हुई तो संचालकों को दोहरा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.