पुलिस ने बंद कराया साप्ताहिक बाजार
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है लेकिन कई जगहों पर अभी भी साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं जबकि प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। कस्बे में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद कराया। दुकानदारों को हिदायत दी कि शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए।

बिजनौर, जेएनएन। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है, लेकिन कई जगहों पर अभी भी साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं, जबकि प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। कस्बे में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद कराया। दुकानदारों को हिदायत दी कि शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए।
सोमवार को कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने कपड़ा बाजार में पुलिस भेजकर यहां साप्ताहिक बाजार में लगने वाली कपड़ों आदि की फड़ और दुकान को बंद कराया। पुलिस ने फड़ व्यापारियों को हिदायत दी कि शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए। उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई। साथ ही बाजार के अन्य व्यापारियों से भी मास्क व कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करने के निर्देश दिए गए। कोतवाल ने बताया कि कस्बे के अलावा ग्राम सदरुद्दीननगर, नन्हेड़ा, फुलसंदा, बेगराजपुर, आकू, बल्लाशेरपुर आदि जिन गांवों में साप्ताहिक पैठ लगती है, उन्हें भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार बंद करा दिया गया है। बाइक और कार की भिड़ंत में दो घायल
रायपुर सादात: बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नगीना भेजा गया, जबकि पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। रायपुर सादात-नगीना मार्ग पर गांव नईबस्ती भट्ठे के नजदीक कार व बाइक भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार समसपुर निवासी 30 वर्षीय सत्यवीर पुत्र महेंद्र सिंह व 28 वर्षीय रिकू पुत्र राजू घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार व बाइक की टक्कर के दौरान बाइक सवार कार से टकराकर ऊपर उछला और पुन: कार से टकराया। बाइक सवार युवकों के चेहरे व सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए नगीना भेजा। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक कोटद्वार निवासी देवेंद्र को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल युवकों के स्वजन ने बताया कि युवक बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
Edited By Jagran