Move to Jagran APP

कांवड़ियों की सेवार्थ लगने लगे सेवा शिविर

राजपाल चौहान की देखरेख में लगे शिविर में प्रधान पति रामपाल सिंह नवाब अली विपुल शर्मा नौशाद मुल्तानी अजय जैन कपिल गोयल पवन शर्मा अनिल अग्रवाल महेश मलिक वेदप्रकाश राजेंद्र सिंह बिट्टू भटनागर सूरज चौधरी आदि उपस्थित रहे। -----------

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 10:08 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 10:08 PM (IST)
कांवड़ियों की सेवार्थ लगने लगे सेवा शिविर
कांवड़ियों की सेवार्थ लगने लगे सेवा शिविर

बिजनौर, जेएनएन। मुस्लिम फंड एवं नागरिक एकता मंच की ओर से पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कांवड़िया सेवा शिविर का शुभारंभ किया।

prime article banner

हरिद्वार मार्ग पर होटल इंद्रलोक के निकट शिविर के शुभारंभ पर पूर्व सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं। मुस्लिम फंड के जीएम काजी आईएच जकी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पूरे देश में एकता और भाईचारे का संदेश जाता है। नागरिक एकता मंच, यूपी ग्रामीण बैंक, हिमालयन कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं व्यापार मंडल के सहयोग से लगाए गए शिविर में सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि देश के संविधान के अनुसार हम सब पहले भारतीय हैं। नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मुअज्जम खां एवं धामपुर की पूर्व चेयरपर्सन लीना सिघल ने कहा कि पर्वों को मिलजुलकर मनाने, एकदूसरे की भावनाओं को सम्मान देते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूती देने की बात कही। नसीम आलम के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में शहर काजी अफ्फानुल हक, थाना प्रभारी संजय शर्मा, कपिल सर्राफ, राजन टंडन गोल्डी, डॉ सुलेमान, नईम सिद्दीकी, हाजी बिलाल, बिदु सर्राफ , अनीस विशाल, हाजी यामीन सैफी, आशीष सिघल, मौहम्मद जाकिर, मौहम्मद कासिम आदि उपस्थित रहे।

उधर, टीला क्षेत्र में श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति के व्यवस्थापक पवन अग्रवाल, पन्नालाल अग्रवाल की देखरेख में आयोजित कांवड़ती सेवा शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि एवं जिला उपाध्यक्ष हरजिदर कौर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर निखिल शर्मा, परविदर सिंह, विवेक अग्रवाल, नकुल अग्रवाल, जसवीर सिंह, राहुल तिवारी, तरुण राजपूत, बलराज त्यागी, राजीव अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। शिवशक्ति धाम मंदिर पर कांवड़ती सेवा शिविर का शुभारंभ आदर्शनगर चौकी प्रभारी यशवीर मलिक, नजीबाबाद जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर जैदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में कांवड़ियों को भोजन खिलाते हुए उन्हें विश्राम कराया गया। राजपाल चौहान की देखरेख में लगे शिविर में प्रधान पति रामपाल सिंह, नवाब अली, विपुल शर्मा, नौशाद मुल्तानी, अजय जैन, कपिल गोयल, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, महेश मलिक, वेदप्रकाश, राजेंद्र सिंह, बिट्टू भटनागर, सूरज चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.