बिजनौर, जेएनएन। आईटीआई की कुल 3648 सीटों में से 1176 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। पिछले कई वर्षों से पुरुषों की सीट तो शतप्रतिशत भर जाती है, लेकिन महिलाओं की विभिन्न ट्रेड की सीट खाली रह जाती है। इस बार महिला ट्रेड की शत-प्रतिशत सीट पर प्रवेश के लिए नई पहल आरंभ की गई है। आईटीआई महिला स्टाफ स्कूलों में जाकर न सिर्फ वहां पोस्टर लगा रहे हैं, बल्कि स्टाफ को ट्रेड में प्रवेश लेने के लाभ बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आईटीआई करने के बाद महिलाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
आईटीआई में प्रवेश के लिए पुरुष तो सीटों से कई गुना ज्यादा फार्म भरते हैं और उनकी सीटें शत-प्रतिशत भर जाती है। फार्म अधिक भरने के कारण सब बच्चों को उनकी मनपसंद ट्रेड में एडमिशन भी नहीं मिल पाता है। महिलाओं की ट्रेड जैसे विग टेक्नोलॉजी फैशन, टेक्नोलॉजी बेसिक, कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेंकिग, स्टेनो हिदी, कंप्यूटर एडेड एम्ब्रॉयडरी आदि में महिलाओं के सीटें खाली रह जाती है। इसका कारण महिलाओं द्वारा आईटीआई का फॉर्म कम संख्या में भरना या उन्हें फार्म भरने की जानकारी ही ना मिलना है। वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार राजकीय आईटीआई की महिला स्टाफ को प्रचार-प्रसार में लगाया गया है। जिससे वह महिलाओं के विद्यालय में जाकर उन्हें बता सकें कि आईटीआई करने के बाद उन्हें रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। महिलाओं को महिला स्टाफ ठीक से समझा सकें, इसका प्रयास इस बार किया जा रहा है।
बिजनौर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे