Move to Jagran APP

बैडमिटन टूर्नामेंट का खिताब जीता

राज्य स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता रोमांच के शिखर पर पहुंचकर संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में मोहित तिवारी एंड पार्टनर ने बलजीत एंड पार्टनर को हराया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 11:19 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 11:19 PM (IST)
बैडमिटन टूर्नामेंट का खिताब जीता
बैडमिटन टूर्नामेंट का खिताब जीता

बिजनौर, टीम जागरण। राज्य स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता रोमांच के शिखर पर पहुंचकर संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में मोहित तिवारी एंड पार्टनर ने बलजीत एंड पार्टनर को हराया।

loksabha election banner

सितारा क्लब अदब सिटी की ओर से आयोजित बैडमिटन टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शाहनवाज खलील ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बैडमिटन टूर्नामेंट शारीरिक और मानसिक कसरत का बेहतरीन खेल है। इस खेल से जुड़ने के बाद बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ बैडमिटन के क्षेत्र में भी भविष्य बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता के फाइनल में मोहित तिवारी एंड पार्टनर और बलजीत एंड पार्टनर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मोहित तिवारी एंड पार्टनर ने 21-15 से मुकाबला जीत लिया। इससे पहले बलजीत एंड पार्टनर ने रिदम एंड पार्टनर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के रेफरी अजय गुप्ता, मंसूर खान, रऊफ अहमद और शशांक गौतम रहे। मुख्य अतिथि शाहनवाज खलील ने विनर एवं रनर टीम को ट्राफी एवं नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में नौशाद एडवोकेट, शहजाद अहमद, महफूज अली, मास्टर तनवीर अहमद, शाहिद अहमद, नवाब वारसी, संजीव गोयल, संतोष कुमार, वाहिद जमाल, अजमल खान, हाजी शहजाद का सहयोग रहा। अंडर 16 वर्ष का ट्रायल अब 24 को

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के तत्वावधान में (वर्ष 2021 सत्र) अंडर 16 वर्ष के क्रिकेट खिलाड़ियों का जोनल स्तरीय ट्रायल अब 25 के स्थान पर 24 नवम्बर को होगा।

बिजनौर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र सारस्वत ने बताया कि अंडर 16 वर्ष के खिलाड़ियों का जोनल स्तरीय ट्रायल अब 25 के स्थान पर 24 नवम्बर बुधवार सुबह आठ बजे विक्टोरिया पार्क मेरठ में होगा। जिला स्तरीय ट्रायल में आदित्य प्रताप, कैफ मतीन, हिमांशु कुमार, आदर्श भारद्वाज, प्रिस कुमार, ऋतिक कुमार, प्रिस राणा, आयुष राजपूत, मोहम्मद तहजीम, रजिकुर्रहमान, प्रियांशु सिंह, पुष्कर पाल, आदी सिद्धार्थ, शिखर अग्रवाल, अलौकिक टंडन, अब्दुल हन्नान, शलभ शर्मा, दिव्यांश कुमार, निखिल चौधरी, शतक तातरान का चयन किया गया है, जबकि रोहित मेहरा व अंकित त्यागी को स्टैंड बायी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित खिलाड़ी अपने रजिस्ट्रेशन की रसीद एवं ओरिजनल आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र साथ लेकर जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.