जेएनएन, बिजनौर। पंजाबी कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवाणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 बच्चों ने गुरुवाणी, शबद-कीर्तन व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
श्री गुरु नानक देव के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार रात पंजाबी कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में गुरुवाणी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 60 बच्चों ने हिस्सा लेकर लेकर शबद कीर्तन, गुरवाणी, कविता आदि सुना कर संगत को निहाल किया। इसमें छोटे बच्चों से लेकर 10-12 साल तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया, उनकी प्रतिभा देखकर सभी ने उनकी सराहना की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सरदार रविद्र सिंह, जसविदर सिंह, सरदार गुरदीप सिंह रोमी आदि शामिल रहे। प्रबंध समिति अध्यक्ष सरकार सतवंत सिंह सलूजा, गुरुद्वारे के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रबजीत सिंह, सचदीप सिंह, जसमान सिंह, अर्शी चावला, तरनदीप, हरजान कौर, अनन्या, मनप्रीत, मान्या, समृद्धि, अविका दुआ और जपन आदि ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाबू गुलशन लाल, सतमीत सिंह मनी, देवेंद्र सिंह सलूजा, गुरचरण सिंह चावला आदि शामिल रहे। कमरे की दीवार तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी
जेएनएन, बिजनौर। कोतवाली क्षेत्र के गांव राम नगर में चोरों ने एक व्यक्ति के घर के कमरे की दीवार तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। चोर यहां से जेवरात सहित कीमती सामान ले गए। पीड़ित ने करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में गांव के कुछ लोगों पर ही चोरी का शक जताया है।
गांव राम नगर निवासी नीरज कुमार अपनी पत्नी रीना देवी व परिवार के साथ 28 नवंबर को रिश्तेदारी में क्षेत्र के गांव शरीफ नगर गया था। पीड़ित के मुताबिक सोमवार को वह वापस लौटा तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। उनके कमरे की पिछली दीवार टूटी हुई थी, घर की जांच करने पर संदूक का ताला टूटा मिला। जिसमें सोने-चांदी के कुंडल, अंगूठी, चेन व अन्य जेवरात गायब थे। साथ ही कुछ अन्य कीमती सामान भी चोरी हो गया था। पीड़ित परिवार ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस से शिकायत की। नीरज की पत्नी रीना की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर दीवार तोड़कर चोरी को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। महिला ने नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी है। पीड़ित ने करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी होना बताया है। कोतवाल नरेश कुमार का कहना है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे