Move to Jagran APP

टेबिल टेनिस अंडर-14 में चंडीगढ़ व गाजियाबाद रहे अव्वल

सीबीएसई बोर्ड की राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता (अंडर-14) के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में गुरुकुल ग्लोबल पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ की टीम ने प्रथम जेकेजी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद द्वितीय दिल्ली पब्लिक स्कूल सूरत व मानवस्थली पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर नई दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:03 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 06:03 AM (IST)
टेबिल टेनिस अंडर-14 में चंडीगढ़ व गाजियाबाद रहे अव्वल
टेबिल टेनिस अंडर-14 में चंडीगढ़ व गाजियाबाद रहे अव्वल

बिजनौर, जेएनएन: गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड की राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता (अंडर-14) के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में गुरुकुल ग्लोबल पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ की टीम ने प्रथम, जेकेजी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद द्वितीय, दिल्ली पब्लिक स्कूल सूरत व मानवस्थली पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर नई दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंद्रापुरम गाजियाबाद प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल सोनीपत हरियाणा द्वितीय, एपीजे स्कूल जालंधर (पंजाब) व सेंट्रल मॉडल स्कूल पश्चिम बंगाल तृतीय रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में एसबीओए स्कूल चेन्नई प्रथम, टेक्नो इंडिया ग्रुप सिलीगुडी द्वितीय, इंद्रा नेशनल स्कूल पुणे व एसडीवी इंग्लिश स्कूल केरल तृतीय रहा। अंडर-17 बालिका वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा प्रथम, लोट्स वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा द्वितीय, एसडीवी इंग्लिश स्कूल केरल व दिल्ली पब्लिक स्कूल सोनीपत हरियाणा तृतीय। अंडर-19 बालक वर्ग में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद प्रथम, टेक्नो इंडिया ग्रुप सिलिगुडी द्वितीय, महर्षि विद्या मंदिर तमिलनाडू व मानवस्थली स्कूल दिल्ली तृतीय रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग में भवंस गंगबोक्स विद्या मंदिर कोलकाता प्रथम, एसवीओए स्कूल चेन्नई द्वितीय, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद व मानवस्थली स्कूल दिल्ली तृतीय रहा। मुख्य अतिथि भाजपा के सीपी सिंह व प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समापन पर खेल सचिव टीकम सिंह, सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेड अतुल चौधरी, पुष्पेन्द्र पुरस्वानी, चीफ रेफरी मनोज शर्मा, सुभाष तेवतिया, रविन्द्र गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

डबल मुकाबले में दिखाए दमखम

मैक्स डबल मुकाबले के अंडर-14 वर्ग में बीबीएस विद्या मंदिर इलाहाबाद के अंकितपाल व सेंट्रल मॉडल स्कूल बाराकपुरी (पश्चिम बंगाल) की रितिषा दत्ता प्रथम, मानवस्थली पब्लिक स्कूल दिल्ली के समर्थ सिंह व च्वाइस स्कूल कोची के एलिना रेंजो ऑलिकल द्वितीय, एसडीवी इंग्लिश मीडियम सेकेंड्री स्कूल केरल के वैशाख-वी व ऑरवन इंग्लिश स्कूल शारजहा की हिताक्षी नसीका एवं साउथ प्वाइंट स्कूल कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के पारीजात द्वारी व ऑरवन इंग्लिश स्कूल शारजहा की कृतिका तृतीय रहे। अंडर-17 वर्ग में एसबीओए स्कूल चेन्नई के प्रदीप शिवा व लोट्स वैली इंटरनेशलन स्कूल नोएडा की सोनल जैन प्रथम, एमपीएस जवाहरनगर जयपुर के मनन मत्ता व डीपीएस गोवाहटी की जोई हृदय द्वितीय, अपेंजी स्कूल जालंधर के कन्नन गोयल व दिल्ली पब्लिक स्कूल सोनीपत (हरियाणा) की पूर्णिमा व महादेवी बिरला वर्ड एकेडमी कोलकाता की सानिया चक्रवर्ती तृतीय रहे। अंडर-19 मिक्स डबल मुकाबले में मानवस्थली स्कूल दिल्ली के राहुल व रिद्धि प्रथम, इसी स्कूल के शाहिल व जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद की शवाना द्वितीय, इंडियन हाईस्कूल दुबई के केशव व मानवस्थली पब्लिक स्कूल दिल्ली की मुस्कान व देव पब्लिक स्कूल बिस्तुपुर जमशेदपुर के करन व डीडीपीएस शारजहा की नित्या श्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अर्नव ने जीता स्वर्ण पदक

अंडर-14 बालक वर्ग के एकल मुकाबले में गुरुकुल ग्लोबल स्कूल चडीगढ़ के अर्नव अग्रवाल ने स्वर्ण पदक, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद के अभिवीर चंद्रा रजत पदक, टैक्नो इंडिया ग्रुप सिलिगुडी के सौम्यदीप व मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद (हरियाणा) के शिवांश अधलखा कास्य पदक विजेता रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद की सोहानी महाजन स्वर्ण पदक, नेशनल हिल व्यू पब्लिक स्कूल कर्नाटक की देशना एम वंशिका रजत पदक, डीपीएस आरके पुरम नई दिल्ली की युक्ति मल्होत्रा व द ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेंगलुरू शहाना मूर्थी ने कास्य पदक जीते। अंडर-17 बालक वर्ग में एसबीओए स्कूल चेन्नई के जी वरुण ने स्वर्ण पदक, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद के माधव भाटला ने रजत पदक, देव पब्लिक स्कूल चड़ीगढ़ के जसजोत सिंह व इंदरा इंटरनेशनल स्कूल महाराष्ट्र के करन कुकरेजा ने कास्य पदक जीते। बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदरापुरम गाजियाबाद की राधाप्रिया गोयल ने स्वर्ण पदक, सेंट मैरी रेजीडेंटल स्कूल केरल के रिवा अन्ना माइकल रजत पदक, द साउथ इंडियन स्कूल भोपाल के श्रुति पिपारकर व वीवीयुएल जैन विद्यालय बेंगलुरू की स्वेता पी एम ने कास्य पदक प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में साउथ प्वाइंट स्कूल गोवाहटी के अश्विन भास्कर गोहन ने स्वर्ण पदक, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद के अंश सभरवाल ने रजत पदक, देव पब्लिक स्कूल चड़ीगढ़ के पवन सिंह व देव पब्लिक स्कूल अमृतसर के रक्षित केमोहला ने कास्य पदक प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में पीएसबीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई की आरएच मृदुला ने स्वर्ण पदक, एसटी सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल मोहाली की आरुषि ने रजत पदक, द शिशु कुंज इंदौर की जानवी नाटकर व जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदरापुरम, गाजियाबाद की आरती चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.