भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
चुनाव प्रचार के चक्कर में प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करना भी भूल रहे हैं। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।

बिजनौर, जागरण टीम। चुनाव प्रचार के चक्कर में प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करना भी भूल रहे हैं। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट की ओर से उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है।
फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट सुरेश चंद की ओर से थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की चुनाव प्रचार से संबंधित एक वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में उनके समर्थकों द्वारा कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जनमानस को मिठाई वितरित की जा रही है। वहीं, इस दौरान गलत व अनुचित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। वीडियो से साफ है कि चुनाव आचार संहिता के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता एवं महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह दिवंगत पूर्व विधायक स्व. लोकेंद्र चौहान के भाई हैं। प्रभारी निरीक्षक रविद्र वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। रालोद प्रत्याशी मुंशीराम पर मुकदमा दर्ज
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मुंशीराम पाल सहित 21 नामजद सहित 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार को प्रभारी मजिस्ट्रेट दीपक कुमार को सूचना मिली कि नहटौर-नूरपुर मार्ग स्थित संगम सरोवर बैंक्वेट हाल में रालोद प्रत्याशी की सभा हो रही है। मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मुंशीराम पाल अपने समर्थकों के साथ सभा कर रहे थे। जिसमें कई पदाधिकारियों सहित 400 से अधिक लोग शामिल थे। अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभा बंद करा दी गई। दीपक कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रालोद-सपा प्रत्याशी मुंशीराम पाल, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, नहटौर चेयरपर्सन के पुत्र राजा अंसारी, लोकदल जिलाध्यक्ष अली अदनान, सपा नेत्री कमलेश भुईयार और बैंक्वेट हाल संचालक नितिन चौधरी सहित 21 लोगों को नामजद किया गया है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 21 नामजद सहित कुल 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Edited By Jagran