ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार सवार की मौत
चांदपुर मार्ग पर लक्खीवाला गांव के पास कार और ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया।

बिजनौर, टीम जागरण। चांदपुर मार्ग पर लक्खीवाला गांव के पास कार और ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के पास मिली आइडी से उसकी पहचान योगेंद्र पुत्र महावीर निवासी श्याऊ चांदपुर के रूप में हुई । उधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक की टक्कर से युवक की मौत
राजा का ताजपुर: नूरपुर मार्ग पर बिजलीघर के पास पैदल जा रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे उसके साथी ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र के ग्राम मुजाहिदपुर निवासी 20 वर्षीय कफील अहमद पुत्र शकील अहमद स्योहारा में मोबाइल रिपेयरिग की दुकान करता था। बुधवार देर शाम बस से ताजपुर के बस स्टैंड पर उतरा और गांव के लिए पैदल चल दिया। जैसे ही वह बिजलीघर के पास पहुंचा तो पीछे से आई बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आए उसके साथी ने उसे गंभीर हालत में पास के ही नर्सिंगहोम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, ग्रामीणों ने बाइक समेत युवक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में था। हादसे के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। स्वजन ने कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव उनके सुपुर्द करने की मांग की। पुलिस ने बिना कार्रवाई के शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
Edited By Jagran