Move to Jagran APP

बिजनौर व नगीना में 'चिघाड़ेगा' हाथी, नहीं दौड़ेगी साइकिल

बिजनौर जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा का हाथी चिंघाड़ेगा। गठबंधन में सीटों के बंटवारे में दोनों बसपा के खाते में चली गई जिससे एक सीट पर दावेदारी ठोकने वाले जिले के दिग्गज सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में मायूसी है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 10:54 PM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 10:54 PM (IST)
बिजनौर व नगीना में 'चिघाड़ेगा' हाथी, नहीं दौड़ेगी साइकिल
बिजनौर व नगीना में 'चिघाड़ेगा' हाथी, नहीं दौड़ेगी साइकिल

बिजनौर: जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा का हाथी चिंघाड़ेगा। गठबंधन में सीटों के बंटवारे में दोनों बसपा के खाते में चली गई, जिससे एक सीट पर दावेदारी ठोकने वाले जिले के दिग्गज सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में मायूसी है।

loksabha election banner

सपा-बसपा गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की सूची जारी कर दी है। बिजनौर व नगीना (सुरक्षित) सीट पर बसपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। बसपा ने दोनों सीटों पर पहले से ही लोकसभा प्रभारी बना रखे हैं। पिछले दिनों सपा व बसपा के गठबंधन के बाद दोनों सीटें बसपा के खाते में जाने की संभावना के मद्देनजर सपा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, स्वामी ओमवेश, तीनों विधायक तसलीम अहमद, मनोज पारस, नईमुलहसन, पूर्व सांसद यशवीर ¨सह, कमलेश भुईयार, पूर्व सांसद शीशराम रवि, पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। सपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से दोनों में से एक सीट पर दावेदारी की थी। सपा नेताओं का तर्क था कि नगीना संसदीय सीट से पार्टी के तीन विधायक हैं। ऐसे में उक्त सीट पर पार्टी की स्थिति काफी अच्छी है। सीट न मिलने से सपा के नेताओं में मायूसी है। हालांकि उनका कहना है कि वह गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जी-जान से जुटेंगे। नगीना के तीन सीटों पर सपा के तीन विधायक

नगीना सुरक्षित सीट पर समाजवादी पार्टी काफी मजबूत स्थिति में है। संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्र नगीना (सुरक्षित) से सपा के मनोज पारस, नजीबाबाद से तसलीम अहमद व नूरपुर से नईमुलहसन विधायक हैं। नगीना सीट पर मनोज पारस दूसरी बार विधायक हैं। पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर पार्टी का विधायक होने के बावजूद लोकसभा सीट सपा को नहीं मिली। उपचुनाव में सपा ने नूरपुर सीट पर दौड़ाई साइकिल

नूरपुर विधासनभा के उपचुनाव में सपा ने बिना गठबंधन के साइकिल दौड़ा दी थी। सत्ताधारी भाजपा ने उपचुनाव सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी। इतना ही नहीं बसपा ने समर्थन की कोई अधिकारिक घोषणा भी नहीं थी, लेकिन सपा ने उपचुनाव में अपना परचम फहरा दिया था। लोकसभा क्षेत्र 4-बिजनौर

विधानसभा क्षेत्र

- बिजनौर: सुचि चौधरी (भाजपा)

- चांदपुर: कमलेश सैनी (भाजपा)

- मीरापुर (मुजफ्फरनगर जिला)- अवतार ¨सह भड़ाना भाजपा (अब कांग्रेस में शामिल)

- पुरकाजी सुरक्षित-(मुजफ्फरनगर जिला)- प्रमोद उंटवाल (भाजपा)

- हस्तिनापुर सुरक्षित -(मेरठ जिला)-दिनेश खटीक (भाजपा) - डेमोग्राफी -

कुल मतदाता-1640891

पुरुष--882556

महिला-758263

पो¨लग सेंटर- 930

पो¨लग स्टेशन-1943 -लोकसभा क्षेत्र 5---नगीना (सुरक्षित)---

-विधानसभा क्षेत्र-

-नगीना (सुरक्षित)- मनोज पारस (सपा)

-नजीबाबाद- तसलीम अहमद (सपा)

-नूरपुर- नईमुल हसन (सपा)

-नहटौर (सुरक्षित)-ओमकुमार (भाजपा)

-धामपुर-अशोक राणा (भाजपा) कुल मतदाता -1538526

पुरुष--821487

महिला-716966

पो¨लग सेंटर-991

पो¨लग स्टेशन 1776


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.