Move to Jagran APP

55 नए जमाती मिले, 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देशभर में जमातियों को लेकर सरकार ही नहीं सरकारी अमला भी सतर्क है लेकिन अभी भी इनके चोरी छिपे ठहरने की बात समाने आ रही है। गुरुवार देर रात कराल फाटक से भागने की फिराक में निकले 14 जमातियों को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 08:50 PM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 08:50 PM (IST)
55 नए जमाती मिले, 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
55 नए जमाती मिले, 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर जेएनएन। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से कोरोना वायरल फैलने के बाद बिजनौर में भी हाईअलर्ट है। चूंकि काफी संख्या में यहां जमाती आते हैं, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। गुरुवार देर रात चांदपुर के कराल फाटक से भागने की फिराक में निकले 14 जमातियों को पुलिस ने दबोच लिया। सभी की जांच कराकर आइसोलेट करा दिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

उधर, खेड़की में भी एक मकान से चार जमाती पकड़े गए हैं। वहीं स्योहारा में भी आठ जमाती पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नूरपुर में 11 और भागूवाला में पांच जमाती मिले हैं। जलालाबाद में भी 13 जमाती मिले हैं। सभी जमाती दिल्ली के मरकज में शामिल होकर आए थे। शुक्रवार को कुल मिले 55 जमातियों में 22 पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिले में अब तक 355 जमाती मिले चुके हैं। सभी को नोटिस जारी किया गया है।

14 जमातियों पर मुकदमा दर्ज

चांदपुर: गुरुवार देर रात 14 जमाती कराल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास से गुजर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। वह नगर में एक स्थान पर रुके हुए थे। रातोंरात यहां से निकले की फिराक में थे। पुलिस ने सभी को स्याऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए ले गए। जमातियों में 12 लोग जिला गौतमबुद्धनगर के कस्बा दादरी के रहने वाले हैं, जबकि दो स्थानीय हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जमातियों को मोहल्ला कटकुई निवासी तसलीम और मोहल्ला शाहचंदन निवासी असलम के आवासों पर क्वारंटाइन में रखा गया है।

उधर, शुगर मिल चौकी क्षेत्र के गांव खेड़की में भी गांव के ही हाजी नजीरुद्दीन के बंद मकान में उन्हें चार जमाती ठहरे हुए मिले। सभी जनवरी माह में पंजाब से यहां जमात में आए थे। लॉकडाउन में यहां फंस गए थे। उनकी भी मेडिकल जांच कराई, जिसमें सभी स्वस्थ मिले। उन्हें नजीरूद्दीन के ही मकान में क्वारंटाइन कराया गया है। सीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य स्थानों पर भी कुछ जमाती ठहरे हुए हैं। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

----------------

आठ जमातियों पर मुकदमा दर्ज

स्योहारा: गांव मेवानवादा में गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक मस्जिद में आठ जमाती ठहरे हुए हैं। तुरंत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और सभी को दबोच लिया। टीम में मौजूद चिकित्सकों ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पूछताछ में पता लगा कि ये सभी जमाती 28 फरवरी से ही यहां रह रहे हैं। सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। हालांकि इन्होंने निजामुद्दीन मरकज में शिरकत नहीं की थी। जमाती दिल्ली और नरेला के रहने वाले हैं। पुलिस के पहुंचने पर कुछ जमातियों ने वहां से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। प्रारंभिक जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.