सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना के कछवा चौमुहानी पर

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना के कछवा चौमुहानी पर ओवर ब्रिज के पास 24 दिसंबर हुई दुर्घटना में घायल युवक सुरेंद्र पाल (23) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। उसकी मौत से स्वजन में कोहराम मचा है।
गोपीगंज थाना के घनश्यामपुर गांव निवासी संतोष पाल के पुत्र सुरेंद्र बाइक से अपने मामा के घर राजातालाब जा रहा था। वाहन उक्त स्थान पर वह वाहन की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गए थे। युवक को कछवा रोड स्थित अस्पताल में इलाज के बाद स्वजन उसे गोपीगंज ले आए। शनिवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी पर गोपीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
Edited By Jagran