वैक्सीनेशन कार्यक्रम लक्ष्य के नजदीक, पहला टीका वाले 64 हजार शेष
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान (पहली डोज) लक्ष्य के काफी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान (पहली डोज) लक्ष्य के काफी नजदीक है। विभाग का दावा है कि शासन की ओर से निर्धारित तिथि के भीतर 18 साल से अधिक उम्र के शेष 64382 लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। विद्यालयों में शिविर लगाकर ग्रामीणों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। अस्पतालों में टीकाकरण के साथ ही टीम भ्रमण कर वंचित लाभार्थियों को वैक्सीनेशन केंद्र तक ला रही है। शासन की ओर से जनपद में टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 1169750 पूरा करने के लिए 25 जनवरी तक की तिथि तय की गई है। इसके सापेक्ष 20 जनवरी तक 1105368 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा है। कोरोना सुरक्षा को वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। संक्रमितों के उपचार के दौरान संक्रमित होने की सबसे अधिक संभावना होने की वजह से सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। बाद में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के बाद 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों की वैक्सीन लगनी शुरू हुई।
-------
वीडियो कांफ्रेंसिग में शासन की ओर से समीक्षा बैठक में 31 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण को निर्धारित लक्ष्य 1169750 को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।
- डा. संतोष कुमार चक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
Edited By Jagran