संभव अभियान से दूर होगा कुपोषण
कुपोषण दूर करने को एक जुलाई से संभव अभियान चलाए जाने की योजना है।

संभव अभियान से दूर होगा कुपोषण
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कुपोषण दूर करने को एक जुलाई से संभव अभियान चलेगा। बाल विकास विभाग की ओर से 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान में कुपोषित नौनिहालों, गर्भवती व धात्री महिलाओं का जिले के सभी 1357 आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार व जरूरी पोषक तत्व दिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा ने बताया संभव अभियान कुपोषण खत्म करने का अच्छा प्रयास है। तीन माह तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक माह अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।एक से 31 जुलाई तक मातृ पोषण अभियान चलेगा। इस अवधि में केंद्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच व कुपोषित मिलने पर खान-पान को जागरूक किया जाएगा। सभी का केंद्रों पर पंजीकरण कर वजन की जांच, आयरन व कैल्शियम की दवा देने के साथ ही स्वस्थ रहने को खान-पान के पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। एक अगस्त से 31 अगस्त तक बाल पोषण माह में बच्चों को सेहतमंद रखने को कार्यक्रम चलेगा। एक सितंबर से जीवन के प्रथम एक हजार दिन की अवधि में बच्चों के खान-पान के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अभियान के अंत में वजन सप्ताह में कुपोषण खत्म करने में सफलता का आकलन किया जाएगा।
Edited By Jagran