धूप से राहत नहीं, सर्द हवा से बढ़ी गलन ने किया बेहाल
- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ का कायम है असर - सुबह और शाम को ठंड से ब

- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ का कायम है असर
- सुबह और शाम को ठंड से बचाव को अलाव बन रहा है सहारा
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मौसम में रह-रहकर बदलाव हो रहा है। बीते सप्ताह हुई बारिश व बूंदाबांदी के बाद अब मौसम थोड़ा साफ तो दिख रहा है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ व पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर बना हुआ है। शुक्रवार को सुबह ही सूर्यदेव के दर्शन हुए, धूप निकली लेकिन सर्द हवा के चलते गलन व शीतलहरी ने जनमानस को बेहाल कर दिया। सुबह ब शाम लोग अलाव से चिपके रहे।
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है। स्थिति यह कि पछुआ हवा के चलते ठंड व गलन में जरा भी कमी नहीं आ रही है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे भले ही धूप हो रही हो लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को स्थिति यह कि धूप में रहने पर भले ही लोग थोड़ी राहत महसूस करते रहे लेकिन जैसे ही छांव में पहुंचे कंपकंपी छूट जा रही थी। पछुआ हवाओं के दिन का अधिकतम तापमान 18 रात का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। निबटाए जा रहे जरूरी कार्य
सर्द हवा व गलन के बीच धूप देखकर लोग अपने जरूरी कार्यों को निबटाने में जुटे रहे। दरअसल, जनवरी की शुरूआत के साथ ही खराब चल रहे मौसम के चलते लोगों के जरूरी कार्य बाधित थे। ऐसे में धूप देख लोग अपने रुके कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को जद्दोजहद में लगे रहे तो बिस्तर आदि को भी धूप में डालकर गर्म करते रहे।
Edited By Jagran