वैज्ञानिक चमत्कारों से दूर किया नौनिहालों का अंधविश्वास
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिला विज्ञान क्लब भदोही की ओर से सोमवार को ब्लाक संसाधन क

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला विज्ञान क्लब भदोही की ओर से सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र रोटहां, भदोही में अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग के जरिए अंधविश्वास के बचने के प्रति जागरूक किया गया।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान भदोही के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अणु मिश्रा ने बच्चों को सामाजिक मान्यताओं एवं अंधविश्वासों में निहित वैज्ञानिक कारणों पर विभिन्न उदाहरण के जरिए प्रकाश डालते हुए जागरूक किया। खंड शिक्षाधिकारी भदोही लालजी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेजवां के प्रधानाध्यापक समर बहादुर पटेल ने बच्चों को बिना दिया सलाई के अग्नि प्रज्ज्वलित करने, नीबू से खून निकलना, खौलते तेल में हाथ डालकर पूड़ी निकलने, छननी में पानी रोकना और नारियल से फूल एवं खून निकालने जैसे चमत्कारों को दिखाते हुए इनमें निहित वैज्ञानिक कारणों को स्पष्ट किया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डाक्टर राजेश कुमार पांडेय, सह समन्वयक डाक्टर मानिकचंद पाल एवं कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को चमत्कारों के पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों पर चितन करने एवं उसके कारणों को खोजने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अराधना भारती कन्या विद्यालय भुलईपुर-प्रथम, कोमल गौतम कंपोजिट विद्यालय परागसपुर- द्वितीय व दामिनी पटेल कंपोजिट विद्यालय कुकरौठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में निकिता दुबे कंपोजिट विद्यालय परगासपुर, अनुराधा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुलईपुर, अंकिता मौर्या कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर तथा क्विज में हरिओम दुबे कंपोजिट विद्यालय परागसपुर, संध्या पटेल व अंशिका पटेल कंपोजिट विद्यालय कुकरौठी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन बीएल पाल ने किया।
Edited By Jagran