केंद्रों पर जांच के बाद मिला प्रवेश, रोके गए अधूरे अभिलेख संग पहुंचे अभ्यर्थी
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को दो पालियों में नकल रोक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को दो पालियों में नकल रोकने के लिए की गई कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुई। परीक्षा के लिए बनाए गए 19 केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को गेट पर जांच कर अंदर प्रवेश दिया गया तो एक केंद्र पर बिलंब से और अपूर्ण अभिलेख लेकर पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से रोक दिया गया। इससे उन्हें बगैर परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा। उधर परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए डीआइजी आरके भरद्वाज, पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी केंद्रों का चक्रमण करते रहें।
पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली में 2.30 बजे से पांच बजे तक आयोजित परीक्षा समय से शुरू हुई। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों घंटे पहले ही परीक्षा कक्ष में पहुंचने का समय निर्धारित था। इसे देखते हुए अभ्यर्थी परीक्षा समय से काफी पहले ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। ज्ञानपुर में बने काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में गेट पर ही जांच कर अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने के ²ष्टिगत डीआईजी आरके भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार, एसडीएम औराई चंद्रशेखर ने काशिराज महाविद्यालय इंटर कालेज व अन्य केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों को विविध निर्देश दिया। इसी तरह एसडीएम ज्ञानपुर योगेंद्र साहू ने अपने कार्यक्षेत्र में बने केंद्रों का पहुंचकर निरीक्षण किया। कहीं से नकल आदि को लेकर कोई शिकायत सामने नहीं आई। पहली पाली में पंजीकृत 9273 में से 8552 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 6308 में से 5713 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि कहीं से अनुचित साधन का प्रयोग करने आदि शिकायत नहीं आई है। सभी केंदों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।
---------
कोविड गाइडलाइन का हुआ पालन
शिक्षक पात्रता परीक्षा में कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर भी काफी सतर्कता बरती गई। अभ्यर्थी जहां मास्क लगाकर पहुंचे तो ड्यूटी पर लगे शिक्षक-कर्मचारी भी मास्क का प्रयोग किए। उधर सैनिटाइजर आदि की भी व्यवस्था की गई थी।
Edited By Jagran