Move to Jagran APP

पिछड़ गये बेटे, बेटियों ने जीती बाजी

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार एक साथ घोषित कर दिया गया है। जिले में इंटरमीडिएट के 73.17 फीसद छात्र-छात्राओं तो हाईस्कूल के

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 08:53 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 08:53 PM (IST)
पिछड़ गये बेटे, बेटियों ने जीती बाजी
पिछड़ गये बेटे, बेटियों ने जीती बाजी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार एक साथ घोषित कर दिया गया है। जिले में इंटरमीडिएट के 73.17 फीसद छात्र-छात्राओं तो हाईस्कूल के 82.42 छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है। दोनों ही कक्षाओं में मिलाकर 40417 छात्र-छात्राओ ने सफलता हासिल की। जबबकि 2678 ने पहले ही परीक्षा छोड़ दी थी। दोनों कक्षाओं में छात्रों को पछाड़कर छात्राओं ने अपना परचम फहराया। परीक्षा परिणाम आते ही सफल छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।

loksabha election banner

परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं से लेकर उनके अभिभावक तक बेचैन थे। किसी को अपने परिणाम तो किसी को अपने बच्चे-बच्चियों के परिणाम की चिता सता रही थी। छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक तक पूर्वाह्न से ही जगह-जगह स्थित साइबर कैफे जुटने लगे थे तो खुद मोबाइल नेटवर्क के जरिए परिणाम हासिल करने की कोशिश में लगे थे। जैसे ही परिणाम सामने आया सफल छात्र-छात्राओं के खुशी की ठिकाना नहीं रह गया। जिले में इंटर मीडिएट की परीक्षा में जहां 67.20 फीसद छात्र तो 79.05 फीसद छात्राओं ने सफलता हासिल की तो हाईस्कूल में भी उत्तीर्ण 77.45 छात्रों से आगे बढ़कर 87.65 छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े।

---------

आंकड़ों के आईने में

इंटरमीडिएट बालक बालिका कुल

पंजीकृत 12680 11693 24373

उपस्थित 12445 11550 23995

उत्तीर्ण 8363 9130 17493

प्रतिशत 67.20 79.05 73.17

---------

हाईस्कूल बालक बालिका कुल

पंजीकृत 15735 14378 30113

उपस्थित 14262 13551 27813

उत्तीर्ण 11046 11878 22924

-

प्रतिशत 77.45 87.65 82.42


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.