Move to Jagran APP

घरों पर अदा करें अलविदा व ईद की नमाज

ईद महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। ईद के दिन नए कपड़े पहनने व एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटी जाती हैं लेकिन वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना ने समस्त परंपराओं को ध्वस्त कर दिया है। इस बार लोगों को अलविदा व ईद की नमाज मस्जिदों ईदगाहों के बजाए घरों में अदा करना होगा। बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद अजीमुल्लाह चौराहे पर मुस्लिम धर्मगुरुओं उलेमाओं व संभ्रांतजनों संग बैठक के दौरान बोल रहे थे। कहा कि हमारी जरा सी लापरवाही ईद की खुशियों को गम में बदल सकती है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 06:06 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 06:06 PM (IST)
घरों पर अदा करें अलविदा व ईद की नमाज
घरों पर अदा करें अलविदा व ईद की नमाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा व ईद की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी रणनीति तैयार करने में जुट गया है। बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने भदोही नगर स्थित अजीमुल्लाह चौराहा सहित गोपीगंज व औराई कोतवाली में मुस्लिम धर्मगुरुओं, उलेमाओं संग पीस कमेटी की बैठक कर नमाज घरों पर ही अदा करने की अपील की। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मस्जिद व ईदगाह में कत्तई भीड़ न जमा की जाय। उधर नागरिकों ने पर्व के मौके पर बिजली, पानी जैसी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की मांग उठाई।

loksabha election banner

भदोही प्रतिनिधि के अनुसार : नगर के अजीमुल्ला चौराहा पर पहुंचे डीएम व एसपी ने कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना ने समस्त परंपराओं को ध्वस्त कर दिया है। इस बार लोगों को अलविदा व ईद की नमाज मस्जिद, ईदगाहों के बजाय घरों में अदा करना होगा। कुछ दिन और घरों में इबादत करें। सब कुछ ठीक होते ही पुन: मस्जिदों में नमाज पढ़ने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम आशीष मिश्रा, सीओ भूषण वर्मा, पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल, शहर कोतवाल श्रीकांत राय, सभासद हसीब खां, दानिश सिद्दीकी, गुलाम संजरी, नुरैन खां, हाफिज अनवार आदि थे।

औराई प्रतिनिधि के अनुसार : थाना परिसर में डीएम-एसपी ने पीस कमेटी की बैठक कर रविवार को बाजार बंद रखने का निर्देश दिया। सार्वजनिक स्थल पर मास्क का प्रयोग करने पर जोर दिया। अलविदा व ईद की नमाज घरों पर अदा करने को कहा। इस मौके पर चेयरमैन खमरिया नंदकुमार. पूर्व चेयरमैन घोसिया नुमान अहमद, रुखसार, गुड्डू साहू, इदरीश नेता, राजेश कुमार आदि थे।

गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अलविदा जुमा व ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली में की। नमाज को घरों पर ही शारीरिक दूरी को कायम रखते हुए अदा करने पर जोर दिया। कहा कि मस्जिद में भीड़ न इकट्ठा हो। कारण है कि जरा ही लापरवाही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है। इस मौके पर कई लोग थे।

सुरियावां प्रतिनिधि के अनुसार : थाना परिसर में एसडीएम आशीष कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने पीस कमेटी की बैठक की। कोरोना वायरस को लेकर शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन करने पर जोर दिया। अलविदा व ईद की नमाज घरों पर अदा करने को कहा। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, चेयरमैन गोरेलाल कनौजिया, पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, अवधेश कुमार उमर, मोहम्मद छेदी, शरीफ अंसारी आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.