एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
ऊंज थाना के दशरथपुर गांव में

एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : ऊंज थाना के दशरथपुर गांव में एक अनुसूचित जाति के परिवार को दबंग किस्म के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिलाओं के साथ बदसलूकी की। पीड़ित परिवार ने गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई। लवकुश गौतम ने कहा कि उसके हिस्से की आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए गांव के दबंग किस्म के लोग निर्माण कराने लगे, रोकने पर उसे व परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। घर में घुसकर महिलाओं को मारापीटा और बदसलूकी की। उधर ऊंज पुलिस ने चार लोगों का शांति भंग में चालान किया है।
Edited By Jagran