मतदान केंद्र का हैंडपंप खराब, शौचालय भी ध्वस्त
औराई विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल तुलसीपुर विक्रमपुर में लगा हैंडपंप छह माह से खराब है। विधानसभा चुनाव के लिए इस विद्यालय को मतदान केंद्र भी बनाया गया है लेकिन अभी तक यहां की समस्याएं खत्म नहीं हुई हैं।

जागरण संवाददाता, महाराजगंज (भदोही) : औराई विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल तुलसीपुर विक्रमपुर में लगा हैंडपंप छह माह से खराब है। विधानसभा चुनाव के लिए इस विद्यालय को मतदान केंद्र भी बनाया गया है लेकिन अभी तक यहां की समस्याएं खत्म नहीं हुई हैं। ब्लाक की ओर से चार माह पहले नए हैंडपंप को बोरिग कराई गई थी, उसमें प्लास्टिक की पाइप डालकर छोड़ दिया गया है। अभी तक उसमें न तो लोहे की पाइप लगी है और न ही हैंडपंप का ऊपरी हिस्सा। प्रधानाध्यापक विनोद सिंह ने कहा इस मतदान केंद्र पर दो बूथ हर चुनाव में बनते रहे हैं। उस दौरान सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन करता है। इस बार अभी तक कोई कार्य नहीं हो सका है। यहां पानी की समस्या तो है ही शौचालय भी पूरी तरह से ध्वस्त है। इसकी मरम्मत को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है।
Edited By Jagran