पौष पूर्णिमा: उमड़ा आस्था का जन सैलाब
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) शाही स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को गंगा घाटों प

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शाही स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शीतलहर के बाद भी श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर डुबकी लगाई। साथ ही दान कर पुण्य अर्जित की। घाटों पर भीड़ अधिक होने से मेला जैसे नजारा दिख रहा था।
जिले के रामपुर, बिहरोजपुर, गुलौरी, इब्राहिमपुर, बदरी, गोपालापुर, केदारपुर, बेरासपुर आदि गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो दोपहर तक चलता रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान किया। अव्यवस्था का बोलबाला यह रहा कि घाटों पर सफाई न होने से भक्तों को दिक्कत उठानी पड़ी। बिहरोजपुर गांव में उमड़ी भीड़ ने मेला के शक्ल में बदल गया था। यहां पर तरह- तरह की दुकानें भी सजी रहीं।
ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार: सेमराध मेले में कल्पवासियों के भजन- कीर्तन की गूंज फिजा में दूर तक गूंज रही है। प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर तो आस्था का यह जमघट लगा रहा। तंबुओं की नगरी में तब्दील हो चुके घाट पर अल सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर- हर गंगे, जय- जय गंगे की धुनी रमाते रेती पर पग बढ़ाए जा रहे थे। कल्पवास मेले में पहुंच रहे श्रद्धालु स्वामी करुणा शंकर दास से आशीर्वाद देते रहे। सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद आदि शक्ति का विधि-विधान से पूजन दर्शन किया।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के गेंगराव, नेवड़िया आदि घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। स्नान करने के बाद भक्त तिल का दान भी कर रहे थे। जगह- जगह दुकानें सजी रहीं । गृहणियां गृहस्थी के सामानों की खरीदारी करने में जुटी रही।
--------------------------
प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचते हैं भक्त
ऊंज (भदोही) : काशी- प्रयाग के मध्य स्थित बाबा सेमराधनाथ धाम में बसी तंबुओं की नगरी में स्वामी करुणा शंकर दास की ओर से पूरे माघ माह तक चल रहे प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
Edited By Jagran