सुरक्षा को पैरा मिलट्री जवानों ने निकाला रूट मार्च
जागरण संवाददाता चौरी (भदोही ) विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आम जनमानस से भयमुक्त

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही ): विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आम जनमानस से भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए शुक्रवार को चौरी थाना के ममहर, चौरी, बरवा, लच्छापुर, गिरिया बाजार से कंधिया फाटक तक पैरा मिलट्री फोर्स ने रूट मार्च निकाला। थानाध्यक्ष चौरी बृजेश मौर्य व स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की वे भयमुक्त होकर मतदान करें। घर का हर सदस्य मतदान करे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। कोई समस्या होने पर पुलिस प्रशासन को जानकारी दें।
Edited By Jagran