अवैध वेंडरों के खिलाफ चला आपरेशन आलआउट अभियान
जागरण संवाददाता भदोही ट्रेनों व स्टेशनों पर अवैध रूप से खानपान व अन्य सामान बेचने वाले वेंडर

जागरण संवाददाता, भदोही : ट्रेनों व स्टेशनों पर अवैध रूप से खानपान व अन्य सामान बेचने वाले वेंडरों के खिलाफ रेलवे ने आपरेशन आल आउट शुरू कर दिया है। आरपीएफ (रेल सुरक्षा बल) ने शुक्रवार व शनिवार को जंघई से लोहता तक अभियान चलाया। इससे अवैध वेंडरों में खलबली मची रही।
रेलवे ने अवैध वेंडरों के खिलाफ टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स की ओर से ट्रेनों व स्टेशनों पर कार्यरत टिकट चेकिग स्टाफ, आरपीएफ के सहयोग से अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कार्य क्षेत्र के समस्त स्टेशनों के साथ साथ रेल खंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बारी बारी से जांच की गई। इस बीच जो भी अवैध रूप से सामान बेचता मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आरपीएफ चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया शुक्रवार व शनिवार को 75 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंडलीय स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है।
Edited By Jagran