एक स्टेशन- एक उत्पाद का एक जुलाई से होगा शुभारंभ
पारंपरिक शिल्प व लघु उद्योगों के संरक्षण

एक स्टेशन- एक उत्पाद का एक जुलाई से होगा शुभारंभ
जागरण संवाददाता, भदोही : पारंपरिक शिल्प व लघु उद्योगों के संरक्षण व अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से रेलवे द्वारा चलाए जा रहे एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत चयनित स्टेशनों पर एक जुलाई से स्टाल लगाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले चरण में लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों का इसके लिए चयन किया गया है इसमें कालीन उत्पादन व निर्यात में अग्रणी भदोही स्टेशन भी शामिल है। एक उद्यमी को 15 दिन के लिए रेलवे द्वारा स्टेशन पर उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री की सुविधा प्रदान की जाएगी। 15 दिन के बाद दूसरे उद्यमी को अवसर दिया जाएगा। इसके लिए 29 जून को दोपहर दो बजे तक स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से आवेदन करना होगा। एक से अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी के माध्यम से स्टाल की बुकिंग की जाएगी।
उत्तर रेलवे (लखनऊ) के वरिष्ठ वाणिज्य प्रंबधक रेखा शर्मा ने बताया कि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं जिन्हें पूरा कर व्यवसायी रेलवे स्टेशन पर उत्पादों का स्टाल लगाएंगे। लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों काे इसमें शामिल किया गया है जबकि वाराणसी में पहले ही इसका शुभारंभ किया जा चुका है। संबंधित जनपदों में होने वाले हस्तशिल्प उत्पाद, कलाकृतियों का देश विदेश तक प्रचार प्रसार कर व्यवसाय व रोजगार सृजन करना रेलवे का मकसद है।
--------------------
चयनित स्टेशनों व उत्पादों का नाम
स्टेशन उत्पाद
लखनऊ चिकनकारी
प्रतापगढ़ आंवला
अयोध्या कैंट गुड़
उन्नाव चमड़े के उत्पाद
सुल्तानपुर मूंज के उत्पाद
रायबरेली काष्ठ शिल्प उत्पाद
जौनपुर ऊनी कारपेट
बाराबंकी टेक्सटाइल उत्पाद
भदोही कारपेट उत्पाद
अमेठी मूंज उत्पाद
---------------------------
एक उद्यमी को मिलेगा 15 दिन का अवसर
इस प्रोजेक्ट में स्टाल लगाने के लिए एक विक्रेता को 15 दिन का समय दिया जाएगा। 15 दिन बाद किसी अन्य विक्रेता को अवसर दिया जाएगा। टोकन के रूप में विक्रेता से मात्र 1000 रुपये शुल्क लिया जाएगा। मंडल के 11 स्टेशनों पर स्टाल शुरू करने के लिए विक्रेता को दिनांक 29 जून दोपहर दो बजे तक स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में रखे बाक्स में आवेदन डालना होगा।
-----------------------
नियम व शर्तें
- इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता रेलवे पूरी करेगा।
- अस्थाई स्टाल रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
- पानी रेलवे द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
- स्टाल पर नियुक्त कर्मचारी स्वच्छ ड्रेस में होंगे।
- स्टेशन अधीक्षक द्वरा जारी परिचय पत्र धारण करेंगे।
- स्टाल पर चार से अधिक कर्मचारी नहीं होंगे।
Edited By Jagran