क्रियाशील रखें आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा

क्रियाशील रखें आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि कुपोषित बच्चों को स्वस्थ किया जाए। राज्य पोषण मिशन के तहत योजनाओं का उन्हें लाभ मिले। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन मशीन क्रियाशील होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में एनआरसी में भर्ती बच्चों की संख्या की समीक्षा की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा प्राथमिक एवं सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों में बी-काप्लेक्स सिरप का स्टाक उपलब्ध है, जिसे दो दिन के अंदर सभी केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया जाए। डीएम ने कहा 25 से 30 जून तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएं। इसके साथ ही एक से 30 जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम चले। कहा गांव में जाकर बच्चों का चिन्हिकरण करें और उनका वजन चेक करें। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव आदि थे।
Edited By Jagran