Move to Jagran APP

समस्याओं के ज्वालामुखी पर बैठा गोपीगंज का वार्ड-24

जन सुविधाओं को लेकर हो रही दिक्कत को किसी सार्वजनिक मंच पर उठाकर राहत पाने की आस दिखी। अपनी बात कहने का मंच मिला तो फिर नागरिकों का दर्द जुबां से छलक उठा। मौका था प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज के वार्ड संख्या 24 में जागरण आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए जन समस्या समाधान शिविर का। जहां पहुंचे नागरिकों ने समस्या सुनाईं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 04:39 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 06:02 AM (IST)
समस्याओं के ज्वालामुखी पर बैठा गोपीगंज का वार्ड-24
समस्याओं के ज्वालामुखी पर बैठा गोपीगंज का वार्ड-24

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : जन सुविधाओं को लेकर हो रही दिक्कत को किसी सार्वजनिक मंच पर उठाकर राहत पाने की आस दिखी। अपनी बात कहने का मंच मिला तो फिर नागरिकों का दर्द जुबां से छलक उठा। मौका था प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज के वार्ड संख्या 24 में जागरण आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए गए जन समस्या समाधान शिविर का। जहां पहुंचे नागरिकों ने समस्याएं सुनाई। इस दौरान साफ-सफाई से लेकर शौचालय, गंदे पानी की आपूर्ति होने आदि की समस्या प्रमुखता से उठाई गई तो वृद्धा पेंशन, हेल्थ कार्ड भी पात्रों को न मिलने एवं कोटे की दुकान से खाद्यान्न में कटौती तक किए जाने का मामला सामने आया।

loksabha election banner

4500 आबादी है वैश्य बाहुल्य : यूं तो करीब चार हजार पांच सौ आबादी वाले वार्ड में वैश्य बिरादरी की बहुलता है। इसके साथ ही अन्य वर्ग के लोग भी रहते हैं। विकास में हो रहे दावों के बीच वार्ड में सुविधाओं की बात की जाय तो पूरे वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को लेकर महज दो स्ट्रीट लाइट लगे होने की बात सामने आई। इससे शाम ढलते ही पूरे वार्ड की गलियों में अंधेरा छा जाना आम बात है। पेयजल व्यवस्था को लेकर चार हैंडपंप तो स्थापित किए गए हैं लेकिन दो तकनीकी खामियों से बंद हैं। दो पर ही पूरे वार्ड के पेयजल व्यवस्था को संभालने का दारोमदार है। इसी तरह सार्वजनिक शौचालय, जगह-जगह जमे कूड़े के ढेर भी वार्ड की बदहाली व नागरिकों की दिक्कत की कहानी साफ बयां करती रही। समस्या निकली तो खत्म ही नहीं हुई :

शिविर में पहुंचे लखनलाल अग्रहरि ने कहा कि कोटे की दुकान से खाद्यान्न में कटौती कर ली जाती है। उनका कार्ड नौ यूनिट का बना है लेकिन पांच यूनिट पर ही राशन दिया जाता है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब कहीं से नहीं मिला। गोपाल अग्रहरि का कहना रहा कि शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आवेदन तो किया लेकिन हेल्थ कार्ड नहीं बन सका। इसी तरह श्याम सुंदर उमर वैश्य ने कहा कि सफाई व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। दुर्गा गली में नियमित कूड़ा नहीं उठाया जाता। सफाई भी बराबर नहीं होती। अक्षय कुमार जायसवाल का कहना रहा कि अन्य वार्डो में डस्टबिन रखवाए गए हैं। इस वार्ड में इसकी सुविधा भी नहीं दी गई। डस्टबिन रख दिए जाते तो भी लोग उसमें कूड़ा डालते तो गंदगी से राहत मिलती। रीना व प्रशांत कुमार का दर्द यह रहा कि सप्लाई के समय पहले पानी गंदा आता है, जिसमें दुर्गध भी रहती है। लोग छान कर पानी का उपयोग करने को विवश हैं। कई बार समस्या उठाई गई लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। काली प्रसाद ने शौचालय की समस्या को उठाया। बताया कि शौचालय व मूत्रालय न होने की वजह से लोग खुले में बैठ जाते हैं और गंदगी बढ़ती है। लीला देवी ने भी पेयजलापूर्ति के दौरान गंदा व कीड़ा युक्त पानी आने की शिकायत उठाई। प्रदोष कुमार ने दुर्गा मंदिर के सामने संकरे गली में भी अतिक्रमण की समस्या को दिक्कत बढ़ाने वाला बताया। अंबिका प्रसाद अग्रहरि, संजय तिवारी का कहना रहा कि सफाई नियमित नहीं होती। इससे जहां गंदगी कायम रहती है तो मच्छरों की समस्या भी बढ़ गई है। गीता अग्रहरि वृद्धा पेंशन को लेकर परेशान हैं। बताया कि कई बार आवेदन कर चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मिल जाता तो खर्च चलाने में राहत मिलती। सुनीता अग्रहरि ने शासन की लाभपरक योजनाओं को देने में पक्षपात का आरोप मढ़ा। कहा कि आज तक उन्हें या उनके परिवार को कोई लाभ नहीं मिला। इसी तरह शिविर में पहुंचे दिनेश कुमार, शेखर शिदे ने अतिक्रमण की समस्या को वार्ड के लिए दुखदाई बताया तो भारती सेठ ने वार्ड में शौचालय न होने, अरबिद कौशल ने चहुंओर फैली गंदगी को नागरिकों की परेशानी को बढ़ाने वाला बताया। ओमप्रकाश अवधिया ने कहा कि पात्र होने के बाद भी उन्हें आयुष्मान कार्ड नहीं मिला, जबकि अपात्रों को दे दिया गया। राजेश कुमार व मुन्नालाल हलवाई ने भी गंदे पानी की आपूर्ति को वार्डवासियों के लिए बड़ी समस्या करार दिया। कहा कि रोजमर्रा की जरूरत में शामिल पेयजल को लेकर भी जिम्मेदारों द्वारा उदासीनता बरती जा रही है। पूर्व सभासद वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि वार्ड में तमाम पात्र परिवारों का वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं बन सका है। शिविर लगाकर पात्रों को लाभान्वित किए जाने की जरूरत है।

-----------

वर्जन ::

-वार्ड में करीब 75 फीसद पात्र लोगों का विधवा व वृद्धा पेंशन के लिए फार्म भरवाया गया है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। दूषित पेयजल की समस्या के समाधान के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कराया गया है। वार्ड में सबमर्सिबल पंप लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की भी योजना है। प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट कुछ स्थानों पर नहीं लग सकी हैं। इस समस्या के समाधान का भी प्रयास किया जा रहा है।

- अरुण कुमार, सभासद-नगर पालिका गोपीगंज वार्ड 24

----------

- नगर पालिका के वार्ड संख्या 24 में पर्याप्त संख्या में एलईडी लाइट लगवाई गई है। निरीक्षण कर जहां और आवश्यकता होगी लगाई जाएगी। दूषित पेयजल की जो समस्या है उसके समाधान के लिए वार्ड में मिली मिनी सबमर्सिबल पंप लगाए जाने की योजना है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

- अमिता सिंह, ईओ नपा गोपीगंज।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.