छात्रों आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
जागरण संवाददाता भदोही रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार व प्रदेश के प्रयागराज सहित कुछ

जागरण संवाददाता, भदोही : रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार व प्रदेश के प्रयागराज सहित कुछ स्टेशनों पर छात्रों के हिसक आंदोलन को लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। रेलखंड के समस्त स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिन स्टेशनों पर रेलवे पुलिस का अभाव है वहां सिविल पुलिस के सहयोग लिया जा रहा है।
गुरुवार को भदोही स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान सक्रिय रहे। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने स्टेशन का चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। इसके अलावा रेलखंड के परसीपुर, सेवापुरी, कपसेठी, मोढ़ व सुरियावां सहित अन्य स्टेशनों पर सिविल पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि किसी अनहोनी से निपटा जा सके।
आरपीएफ चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया बिहार में हुई हिसक वारदात व प्रयागराज की घटना के मद्देनजर उच्चाधिकारियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। अपने कार्य क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। इस बीच सिविल पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। उधर जीआरपी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह जवानों के साथ दिन भर स्टेशन पर भ्रमणशील रहे। उन्होंने बताया कि जवानों का अभाव है बावजूद जितने जवान हैं उन्हें सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि एक उपनिरीक्षक सहित चार जवानों की ड्यूटी स्टेशन पर लगाई गई है। बीच में उन्होंने स्वयं भ्रमण कर हालात का जायजा लिया।
Edited By Jagran