शराब तस्करों का गैंग पंजीकृत
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) पेशेवर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कस दिया है।

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पेशेवर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। विदेशी शराब का लाइसेंस लेकर फर्जी क्यूआर कोड लगाकर तस्करी कर रहे दो तस्करों का गैंग पंजीकृत किया गया था। ऊंज पुलिस ने सोहन सिंह और सुशील कुमार सिंह उर्फ आनंद निवासी कलापुर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 मार्च को छापेमारी कर अवैध शराब और फर्जी क्यूआर कोड बरामद किया था। आरोपितों के खिलाफ ऊंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Edited By Jagran