साइबर सेल टीम ने छात्रों को किया जागरूक
सुरियावां के बीपीएमजी स्कूल में बुधवार को पुलिस की साइबर सेल टीम ने छात्रों को ।

साइबर सेल टीम ने छात्रों को किया जागरूक
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सुरियावां के बीपीएमजी स्कूल में बुधवार को पुलिस की साइबर सेल टीम ने छात्रों को जालसाजों से बचाव के लिए जागरूक किया। एसएचओ विश्वज्योति राय ने कहा साइबर ठगी, धोखाधड़ी की सूचना 1930 और 112 पर उपलब्ध कराएं। ताकि समय रहते धनराशि होल्ड करा दी जाए। खाता केवाइसी अपडेट कराने के लिये बैंक कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी के बारे में नहीं पूछता है। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड किसी भी दशा में न करें। उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, राधेश्याम कुशवाहा, अंकित त्रिपाठी आदि थे।
Edited By Jagran