जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : न्यायालय बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने लापता किशोर को शुक्रवार को चौरी पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया। बालक मिलते ही परिजनों के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
चौरी खास गांव निवासी दानिश (12) करीब डेढ़ वर्ष पूर्व घर से लापता हो गया था। परिवार के लोगों को 19 नवंबर को पता चला कि उनका लड़का पटना बिहार चला गया है। चौरी पुलिस के सहयोग से बालक को लाया गया। पुलिस ने न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष बालक को पेश किया। काउंसिलिग के बाद समिति ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किए जाने का आदेश इस निर्देश के साथ दिया कि अभिभावक बच्चे का उचित देखभाल करेंगे। प्रत्येक माह के एक तारीख को आगामी छह माह तक न्यायालय को संरक्षण की रिपोर्ट सौंपेगे। लापता जिगर के टुकड़े को मिलते ही मां की आंखों से आंसू छलक उठे। निर्णय के समय न्यायपीठ में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सदस्यगण दीपक कुमार रावत, आनंद कुमार दुबे, अर्चना सिंह, मीना गुप्ता, अजय प्रताप सिंह व दीपक यादव आदि थे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे