पानी बहाने के विवाद में मारपीट, बाप-बेटी घायल
जागरण संवाददाता भदोही शहर के आलमपुर मोहल्ले में बुधवार को पानी बहाने के विवाद में पड

जागरण संवाददाता, भदोही : शहर के आलमपुर मोहल्ले में बुधवार को पानी बहाने के विवाद में पड़ोसी आमने सामने हो गए। एक पक्ष ने हमला कर बाप बेटी को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार राजकीय अस्पताल एमबीएस में कराया। घायल इजहार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पड़ोसी बबलू उनके दरवाजे पर गंदा पानी बहा रहा था, विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा। इससे उनकी बेटी इरम को भी चोटें आईं हैं। प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
-------------------------------
प्रधान की हत्या से ग्रामीणों में रोष
जागरण संवाददाता, भदोही : कोईरौना थाना क्षेत्र के बहपुरा शेरपुर के ग्राम प्रधान कन्हैयालाल निषाद की हत्या से ग्राम प्रधानों में रोष है। गुरुवार को भदोही ब्लाक सभागार में बैठक कर प्रधानों ने घटना की निदा करते हुए हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की। प्रधानों ने कहा जिस तरह से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं वह चिता का विषय है। इस दौरान दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में दिनेश पाठक, जितेंद्र पांडेय, श्रीधर पाठक आदि थे।
Edited By Jagran