अग्निपथ योजना के विरोध में किसान संगठन मुखर, प्रदर्शन
अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा

अग्निपथ योजना के विरोध में किसान संगठन मुखर, प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, भदोही : अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान व मजदूर संगठनों ने अग्निपथ योजना के विरोध में तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। योजना को समाप्त कर सेना में भर्ती पूर्व प्रक्रिया लागू करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा गया।
अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, अग्रगामी किसान सभा के पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता सुबह दस बजे तहसील परिसर में जमा हो गए थे। इस दौरान केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
जिला मंत्री इंद्रदेव पाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के लाखों, करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि इससे नौजवानों का भविष्य खराब हो जाएगा व इसका प्रभाव देश की सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा। ऐसे में इस योजना को वापस लिया जाए। पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार व बेरोजगारों को महंगाई भत्ता, विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की मांग की गई। इस मौके पर रमापति यादव, विनोद कुमार, बनारसी सोनकर, रामजीत यादव, जगन्नाथ मौर्या, परदेसी राम, प्रेमबहादुर आदि थे।
Edited By Jagran