शराब की दो दुकानों में मिली गड़बड़ी, कार्रवाई का निर्देश
जागरण संवाददाता भदोही राय बरेली में नकली शराब के सेवन से हुई 6 लोगों की मौत की घटन

जागरण संवाददाता, भदोही : राय बरेली में नकली शराब के सेवन से हुई 6 लोगों की मौत की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। भदोही एसडीएम आश्विनी पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र की 12 शराब दुकानों का निरीक्षण किया। स्टाक रजिस्टर सहित दुकानों में उपलब्ध शराब की वैद्यता की जांच की। अधिकारियों ने रजपुरा चौराहा, हरियावं, मोढ व सुरियावां में दुकानों की जांच की। स्टाक रजिस्टर में अनियमितता सहित छोटी मोटी कमियां मिली उन्हें सुधारने के लिए दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया। एक तरफ विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नकली शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर राय बरेली की घटना से प्रशासन चौकन्ना हो गया है। एसडीएम ने बताया रजपुरा स्थित एक दुकान पर सब कुछ ठीक पाया गया बाकी दो दुकानों पर स्टाक रजिस्टर में कमी मिली। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया है। कुछ दुकानों पर भी नियमितता पाई गई है। संबंधित दुकानदारों को सुधार करने का निर्देश दिया गया है। टीम में सीओ अजय कुमार व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक गुलाब सिंह आदि थे। उधर जिला आबकारी अधिकारी आरपी चौहान ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
Edited By Jagran