जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : लाकडाउन के दौरान बंद चल रहे जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज को स्वैब सैंपलिग सेंटर बनाया गया था। अभी तक वहां नमूना लेकर कोरोना की जांच की जा रही है। शासन ने विद्यालयों में निर्धारित शर्तों के साथ पठन-पाठन कार्य चालू करने की सहूलियत दी है। विद्यालय में अभी तक जांच किए जाने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराकर जांच केंद्र हटाने का अनुरोध किए जाने के बाद भी दिक्कत दूर नहीं हो सकी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज परिसर में जगह की दिक्कत और भीड़ को देख कोरोना काल में विद्यालय को क्वारंटाइन वार्ड व स्वैब सैंपलिग सेंटर निर्धारित किया गया था। क्वारंटाइन व्यवस्था तो समाप्त हो गई लेकिन नमूना लेकर कोरोना जांच अभी भी चल रही है। इससे शिक्षक व छात्राओं के साथ अभिभावकों में नाराजगी है। शासन-प्रशासन स्तर पर कोरोना से बचाव को लेकर तरह-तरह की विधाएं अपनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षण कार्य शुरु होने के बाद भी विद्यालय में नमूना लिए जाने से छात्राओं में भय बना है। इस संबंध में प्रधानाचार्य डा. निरुपमा मिश्रा ने बताया कि स्कूल में जांच केंद्र से संक्रमण का खतरा बना है। मामले से सीएचसी अधीक्षक व जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया गया है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे